एक था रवि: जिसने अपनी प्रतिभा के दम पर पूरे खटीमा को नचाया,उसकी सुनसान मौत छोड़ गई कई सवाल,एक कलाकार का ऐसा अंत सोचा ना था?

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- किसी भी कलाकार की पहचान उसकी प्रतिभा होती है, अपनी प्रतिभा के दम पर कोई भी कलाकार जहां अपनी जमीन तैयार करता है, वही अपनी प्रतिभा कौशल से वह सभी के दिलों पर जाने की कूवत भी रखता है। आज एक ऐसे ही कलाकार की बात में कर रहा हूं जिसने बेहद कम उम्र में अपने नृत्य कौशल के बूते पूरे खटीमा में अपनी अलग पहचान बनाई। खटीमा में आयोजित कोई भी इवेंट उसके बिना अधूरा सा था। लेकिन बुधवार को उस कलाकार की अनजान मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं,कि आखिर मानसिक अवसाद में चल रहे उस कलाकार की अनजान मौत के पीछे क्या वजह रही।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: गुमदेश क्षेत्र का प्रसिद्ध तीन दिवसीय चैतोला मेला हुआ शुरू,प्रथम दिन पारंपरिक पोशाक में जत्थौं में आए गांव के लोगों ने बारी-बारी से सिंहासन डोले को पहुंचाया मडगांव

जी हां हम बात कर रहे है खटीमा के प्रतिभाशाली उस डांस कोरियोग्राफर रवि कुमार उर्फ आरके की जिनकी बुधवार को आकस्मिक मौत हो गई। रवि जहां पिछले कुछ समय से मानसिक अवसाद पर चल रहे थे, बुधवार के दिन बहुत कम उम्र में वह इस दुनिया को छोड़ कर चल दिए। खटीमा में डांस कोरियोग्राफर के रूप में बेहद चर्चित मिलनसार व्यक्तित्व के स्वामी रवि की मौत की खबर खटीमा सोशल मीडिया में आग की तरह फैल गई। जो भी उन्हें जानता था उन्हें विश्वास नहीं हुआ कि रवि जैसा मिलनसार हंसमुख प्रतिभाशाली युवा इतनी कम उम्र में इस दुनिया को कैसे छोड़ कर चला गया।रवि खटीमा में आर के डांस एकेडमी जहां चलाते थे,वही खटीमा के कई नामी निजी स्कूलों में डांस टीचर के रूप में भी कार्य कर चुके थे।फिलहाल रोजगार व अन्य निजी वजहों से वह पिछले कुछ समय से मानसिक अवसाद में चल रहे थे।अवसाद के दौरान ही अपने घर के कमरे में वह सोते हुए हो परलोक सिधार गए,

शेरी सिंगर के साथ मध्य में रवि का नृत्य करते फाइल फोटो

हालांकि रवि की मौत के बाद खटीमा पुलिस ने चिकित्सकों की सूचना पर उनके शव का पोस्टमार्टम कराया है। उनकी मौत का असल कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मालूम पड़ पाएगा। फिलहाल खटीमा की प्रतिभाशाली प्रतिभा की आकस्मिक मौत की खबर से सभी आम व खास की आंखों नम है, लेकिन एक बड़ा सवाल सभी के जेहन में यह कौंध रहा है की आखिर ऐसा कौन सा मानसिक अवसाद रवि को था जिसने उसे बेहद कम उम्र में इस दुनिया से जाने के लिए मजबूर कर दिया,
रवि अपने पीछे अपने भाई वह अस्वस्थ माता जी को छोड़ गए हैं। उनकी मौत के बाद खटीमा के सभी संस्कृति प्रेमियों में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान में चंपावत जिले में 52 प्रतिशत लोगों ने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में किया मतदान,चंपावत विधानसभा में 55.86 लोहाघाट विधानसभा में 46.65 फ़ीसदी लोगों ने दिए वोट
विहिप नेता रंदीप पोखरिया के साथ रवि का छायाचित्र

रवि कुमार आर के की आकस्मिक मृत्यु पर खटीमा निवासी विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ट नेता रंदीप पोखरिया,मनोज बाधवा,दीपक बिष्ट उर्फ शेरी सिंगर,अशोक कुमार,नर सिंह, रोक्सी कुमार, मोहनी पोखरिया, बॉबी राठौर,पंकज टम्टा, रवीश भटनागर,यतिन सोनकर,लायंस क्लब अध्यक्ष जितेंद्र पारुथी,अनुज अग्रवाल,तरुण ठाकुर,महेंद्र ठाकुर,कामिल खान,यशपाल चंद,राशिद अंसारी,अंजनी विक्रम सिंह,बिन्नी गुप्ता सहित स्थानीय सामाजिक संस्थाओं व संस्कृति कर्मियों ने शोक व्यक्त किया है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles