स्वतंत्रा दिवस समारोह तैयारी व कार्यक्रमों की रूपरेखा हेतु जिला सभागार चंपावत में हुआ बैठक का आयोजन,डीएम ने बैठक में संबंधित विभागों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चम्पावत(उत्तराखंड)- 15 अगस्त स्वतंत्रा दिवस समारोह की रूपरेखा तैयार किए जाने हेतु जिला सभागार में जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में तैयारी बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की 75वी वर्षगांठ को इस बार अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने सभी कार्यलयाध्यक्षों अपने अपने कार्यालयों में प्रातः 9:00 बजे ध्वजारोहण करने के निर्देश दिए तथा जिला कार्यालय में 9:30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।

क्रीड़ा विभाग को चंपावत, लोहाघाट, टनकपुर में विभिन्न आयु वर्गों की क्रॉस कंट्री दौड़ आयोजित करने के निर्देश दिए। पर्यटन एवम क्रीड़ा विभाग को टनकपुर-जोलजीबी मार्ग पर चूका तक साइकिल रैली करने के निर्देश दिए। उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा को आवश्यक तैयारी करने को कहा। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों की वीर नारियों को सम्मानित किया जाएगा जिसके लिए उपजिलाधिकारियों को वीर नारियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए।

हर घर तिरंगा अभियान के तहत लगभग ढाई लाख आबादी वाले जनपद के 45 हजार घरों में ध्वज लगाए जाएंगे। घर-घर ध्वज वितरित करवाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। एसएसबी द्वारा 1200, आइटीबीपी द्वारा 6000, नगर पालिका चंपावत द्वारा 2500, टनकपुर 2000, लोहाघाट द्वारा 1500 तथा बनबसा द्वारा 700 ध्वजो का वितरण स्वयं किया जाएगा अन्य झंडे जिला प्रशासन, एनएचपीसी, अन्य संगठनों द्वारा तैयार कर वितरित किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने जनपद में 70 अमृत सरोवरों में, बड़ी परियोजनाओं, बड़े पेयजल टैंकों में ध्वजारोहण करने के निर्देश संबंधितों को दिए। सभी कार्यालयों एवम सरकारी आवासों में इस अवसर पर पौधारोपण भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में पहली बार पुणे से 280 पर्यटकों को लेकर मानसखंड एक्सप्रेस ट्रेन आज पहुँचेगी टनकपुर स्टेशन,यात्रा के दौरान पूर्णागिरि मन्दिर, चाय बागान, मायावती आश्रम के साथ कुमाऊँ के दर्जनों पर्यटक स्थलों को निहारंगे पर्यटक

उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर जो भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित कराए जायेंगे उसके लिए अधिकारियों को उसकी रूपरेखा तैयार कर 4 दिन के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। 14 एवम 15 अगस्त को साय 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक सरकारी भवनों में कम वोल्टेज के एलईडी बल्बों द्वारा प्रकाशमान करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग को निबंध, चित्रकला भाषण आदि प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी केके अग्रवाल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी, उपस्थित रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles