खटीमा के डायनेस्टी गुरुकुल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन,बाल वैज्ञानिकों ने स्वनिर्मित नवीन अविष्कारों की प्रदर्शनी लगाई

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर बाल वैज्ञानिकों द्वारा निर्मित नवीन अविष्कारों की प्रदर्शनी लगाई गई।

Advertisement

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति व उपस्थित अतिथि धर्मेंद्र कापड़ी, नरेंद्र रौतेला, निर्मल न्योलिया, गीता राम बंसल, दीपक चौहान, अंजनी विक्रम सिंह, वरुण अग्रवाल, मनोज गुणवंत द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा अनेक अविष्कार दिखाए गए, जिन्होंने उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया। विद्यार्थियों की इस प्रतिभा को देखकर सभी अतिथियों ने उनका उत्साहवर्धन किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कनखल स्थित जगतगुरू आश्रम में जगतगुरू स्वामी राजराजेश्वराश्रम से शिष्टाचार भेंट कर प्राप्त किया आशीर्वाद

विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र चंद्र भट्ट ने कहा कि वर्तमान युग विज्ञान का है। विज्ञान हमें ज्ञानवान बनाता है, लेकिन दर्शन हमें बुद्धिमान बनाता है।इस आधुनिक दुनिया में एक देश के लिए दूसरे देशों से मजबूत, ताकतवर और अच्छी तरह से विकसित होने के लिए विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में नए आविष्कार करना बहुत आवश्यक है। विद्यालय इस पथ पर अग्रसर है।

यह भी पढ़ें 👉  सांसद अजय टम्टा पहुंचे चंपावत जनपद दौरे पर, भाजयुमो के विभिन्न कार्यक्रमों में की शिरकत,नव मतदाता सम्मेलन में नव मतदाताओं से हुए रूबरू

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, मनोज शर्मा, अशोक जोशी, योगेश सोरारी, हेम गहतोड़ी, बलवंत ऐरी, चंदन बोरा, विजय कुमार, श्रीमती चन्द्रा भंडारी, श्रीमती हेमलता बोरा, श्रीमती बबीता गहतोड़ी, विक्रम नाथ, श्रीमती मनीषा चंद, श्रीमती उषा चौसाली, श्रीमती गीता पांडेय, मनीष ठाकुर, सुरेंद्र रावत, श्री चामू दानू, राहुल कुमार आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *