बनबसा पुलिस व एसओजी टीम चम्पावत को मिली बड़ी सफलता,लगभग 30 लाख की लागत की 100.25 ग्राम स्मेक सँग यूपी के बरेली निवासी तस्कर को दबोचा

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चम्पावत(उत्तराखण्ड)- बनबसा पुलिस व एसओजी को मादक पदार्थ तस्करी रोकथाम में बड़ी सफलता हाथ लगी है।बनबसा पुलिस व एसओजी के संयुक्त अभियान में यूपी के बरेली निवासी स्मेक तस्कर को 100.25 ग्राम स्मेक बरामद हुई है।जिसकी कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में 30 लाख के लगभग आंकी गई है।

Advertisement
Advertisement

आरोपी स्मेक तस्कर यूपी के बरेली जिले का निवासी है साथ ही व विभिन्न मुकदमों में सात बार जेल जा चुका है।वही हम आपको पूरे घटनाक्रम के बारे में बताए कि एसपी चम्पावत लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पुलिस का मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान जहां पूरे जिले भर लगातार जारी है। वही इसी के तहत बुधवार को एसओजी प्रभारी वीरेंद्र रमौला व बनबसा की शारदा चौकी प्रभारी गोविन्द सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बनबसा में कैनाल गेट के पास से रविन्द्र कुमार पुत्र सियाराम, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम डाडिया फजुल्ल, पो0 सैथल, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया। उसके पास से 100.25 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बरामद माल की अंतरराष्ट्रीय कीमत 3000000/- (तीस लाख रुपए) लगभग आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  रसायन विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. आशीष उपाध्याय ने मौखिक प्रस्तुतीकरण में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर खटीमा महाविद्यालय एवं कुमाऊं विश्वविद्यालय का परचम राष्ट्रीय स्तर पर फहराया

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह बरेली, उत्तर प्रदेश का निवासी है तथा काफी समय से बरेली से नेपाल राष्ट्र तथा उधम सिंह नगर आदि क्षेत्रों में स्मैक की तस्करी करता है। बुधवार को वह स्मैक बरेली क्षेत्र से सस्ते दामो में खरीद कर नेपाल राष्ट्र के तस्करों को ऊंचे दामों में बेचने हेतु नेपाल राष्ट्र को जा रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी के के खिलाफ थाना नवाबगंज उत्तर प्रदेश में अलग अलग धाराओं के 07 अभियोग पंजीकृत हैंं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत 50 हेल्थ ए.टी.एम. को गढ़वाल मण्डल के चिन्हित चिकित्सा इकाईयों में स्वास्थ्य स्क्रीनिंग हेतु अनुबन्ध हस्ताक्षरित किया गया

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बनबसा धर्मवीर सोलंकी, एसओजी प्रभारी वीरेंद्र रमौला, चौकी प्रभारी गोविंद बिष्ट, कांस्टेबल मतलूब खान, मनोज बैरी, राकेश रौंकली, जीवन पांडेय, भुवन पाण्डेय शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर शारदा घाट पर नमामि गंगे चौपाल में सांस्कृतिक कलाकारों ने दी सुंदर प्रस्तुति,नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़े के तहत शारदा घाट में आयोजित हुआ कार्यक्रम

स्मैक तस्कर का आपराधिक इतिहास- थाना नवाबगंज उत्तर प्रदेश-
01- वर्ष 2004 मु0 FIR No- 251/04 अन्तर्गत धारा 323/325/504 भादवि
02- वर्ष 2004 मु0 FIR No- 1259/04 अन्तर्गत धारा 323/324/504 भादवि
03- वर्ष 2009 मु0 FIR No- 96/09 अन्तर्गत धारा 03 उत्तर प्रदेश गुण्डा अधिनियम
04- वर्ष 2013 मु0 FIR No- 485/13 अन्तर्गत धारा 307/323/336/352/452/504 भादवि व एस0सी0/एस0टी0एक्ट
05- वर्ष 2017 चालानी रिपोर्ट संख्या- 63/17 अन्तर्गत धारा 110 जी (सी0आर0पी0सी0)
06- वर्ष 2017 मु0 FIR No- 209/17 अन्तर्गत धारा 402/429/506 भादवि
07- वर्ष 2021 मु0 FIR No- 138/21 अन्तर्गत धारा 03/25 आर्मस एक्ट

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *