टनकपुर नगर पालिका में विभिन्न विकास कार्यो का क्षेत्रीय विधायक कैलास गहतोड़ी व चेयरमैन विपिन कुमार ने किया शिलान्यास,181.83 लाख की धनराशी से होंगे विभिन्न विकास कार्य

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(उत्तराखण्ड)- नगर पालिका परिषद टनकपुर क्षेत्र के अंतर्गत करोड़ो की विकास योजनाओं का क्षेत्रीय विधायक कैलास गहतोड़ी व चेयरमैन विपिन कुमार द्वारा शिलान्यास किया गया। मुख्यमन्त्री घोषणा के अनुरूप राज्य वित्त एवं 15 वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से कराये जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास कैलाश चन्द्र गहलोडी विधायक 55 विधान सभा क्षेत्र चम्पावत के द्वारा किया गया।इन अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन टनकपुर विपिन कुमार सभासद गण व नगर पालिका स्टॉफ मौजूद रहा।

शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक गहतोड़ी द्वारा टनकपुर नगर पालिका के वार्ड नं0 4 में बंशीधर जोशी के घर से महीसुददीन के मकान तक सड़क / नाली निर्माण कार्य रू0 11.60 लाख, वार्ड नं0 5 मे रोडवेज वर्कशाप रोड में इण्टरलॉक टाईल्स रू0 4.33 लाख, वार्ड न06 में दयानन्द स्कूल मार्ग में इण्टरलॉक टाईल्स का कार्य 6.75 लाख वार्ड नं0 9 मे राजेन्द्र बहादुर के मकान से अमित व रोशन के मकान तक सड़क निर्माण 24.65 लाख नगर पालिका में बारातघर सौन्दर्यीकरण कार्य रू0 8.06 लाख, वार्ड नं0 3 अम्बेडकर नगर को जाने वाले मार्ग का सुधारीकण एवं चौडीकरण का कार्य रू0 4.47 लाख, वार्ड नं0 2 में गाँधी मैदान के सामने दो दुकानों का निर्माण रू0 5.72 लाख, वार्ड नं0 7 में यात्री सैड का निर्माण रू0 8.59 लाख, वार्ड नं0 8 में फुटपाथों पर इण्टरलॉक टाईलस रू0 107.76 लाख कुल रू0 181.93 लाख के निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया गया।

इस अवसर पर विधायक कैलास गहतोड़ी नगर पालिका क्षेत्र की जनता को आश्वासन दिया गया कि नगर क्षेत्र के अन्तर्गत विकास कार्यों में जितनी भी धनराशि की अतिरिक्त आवश्यकता पढेगी उसके लिये उनके द्वारा शासन / सरकार से अनुदान दिलाया जायेगा। विधायक गहतोड़ी द्वारा वार्ड नं० [4] रेलवे ऐरिया, वार्ड नं0 9 शिशु मन्दिर के पीछे एवं वार्ड नं० 3 अम्बेडकर नगर में जनता की समस्याओं को सुना एवं समस्याओं का निस्तारण किये जाने का आश्वासन दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामकुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खटीमा में हर्षोल्लास से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव

शिलान्यास के दौरान पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार, अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह, अवर अभियन्ता, लक्ष्मण सिंह बोहरा, अवर अभियन्ता वसीम जावेद, सभासद कपिल उप्रेती, हसीब अहमद, रईस अहमद, हुमा अंसारी, पूजा टम्टा, कु० तुलसी कुँवर, अमित भटट, योगेश पाण्डेय, सविता बिष्ट, नामित सभासद कलावती कापडी, पालिका कर्मचारी विनोद चन्द्र विष्ट, बसन्त राज चन्द, शकुन सक्सैना, के०पी०एस० सुपरवाईजर अनुराग द्विवेदी एवं कार्यकर्ता हरीश भटट, पूरनसिंह महर.. (भाजपा मण्डल अध्यक्ष) हिमांशु भारद्वाज, भाजपा नेता किरनदेवी (जिला पंचायत सदस्य), निगम गुप्ता, सौरभ गुप्ता एवं वार्ड की जनता उपस्थित रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles