खटीमा के डायनेस्टी गुरुकुल स्कूल विद्यार्थियों की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार से किया गया सम्मानित,बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की माताओं को मिला सम्मान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा के 29 विद्यार्थियों की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार से नवाजा गया। उत्तराखंड सरकार द्वारा बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की माताओं को यह सम्मान दिया जाता है।

Advertisement

विद्यार्थियों की माताओं को उपहार स्वरूप धन राशि प्रदान की जाती है। विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने विद्यार्थियों की सभी माताओं को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि विगत वर्षों से उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की अनेक माताओं को यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है। डायनेस्टी क्षेत्र का एकमात्र ऐसा विद्यालय है जिसमें एक साथ इतने विद्यार्थियों की माताओं का चयन उपरोक्त पुरस्कार हेतु हुआ है। इस उपलब्धि पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों की एकजुट मेहनत से यह आयाम स्थापित हुआ है।
विद्यालय निरंतर विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग की पहली समीक्षा बैठक में की शिरकत,सीएम ने वर्चुअल माध्यम से सूबे के सभी जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, सुरेश ओली, रमेश जोशी, विजय कुमार कनकुरिया, प्रमोद कुमार तलनिया, श्रीमती चंद्रा भंडारी, गीता भट्ट, पूरन पांडेय, मनीष ठाकुर, सुरेंद्र रावत, विक्रम नाथ, श्रीमती नीतू चंद, श्रीमती ऊषा चौसाली, श्रीमती प्रभा जोशी, श्रीमती गीता पांडेय, श्रीमती कल्पना चंद, दिगंबर भट्ट, दया किशन पंत, ललित कापड़ी, नवीन भट्ट, हरीश भट्ट, प्रकाश कुमार श्रीवास्तव, गिरीश जोशी, अर्जुन बिष्ट, आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *