उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के बैनर तले सैलरी की मांग को लेकर रोडवेज कर्मियों का कार्य बहिष्कार हुआ शुरू,टनकपुर डिपो परिसर में रोडवेज कर्मियों ने किया जोरदार प्रदर्शन

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
[smartslider3 slider=”3″]

टनकपुर(उत्तराखण्ड)- उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के बैनर तले टनकपुर डिपो में रोडवेज के कर्मचारीयो ने वेतन देने की मांग को लेकर आज से अनिश्चितकालीन कार्यवहिष्कार शुरू कर दिया है। अगस्त माह से वेतन नही मिलने से नाराज रोडवेज कर्मचारियों ने वेतन नही मिलने तक कार्यवहिष्कार जारी रखने की बात कही है।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि कोरोना काल में सरकार द्वारा यातायात के साधन बंद कर दिए गए थे जिस कारण उत्तराखंड रोडवेज के पहले भी कई महीने जाम रहे। अनलॉक शुरू होने के बाद से उत्तराखंड रोडवेज की गाड़ियों ने फिर से सड़कों पर दौड़ना शुरू कर दिया लेकिन अपनी क्षमता से 50 प्रतिशत से भी कम यात्रियों को सफर करने की अनुमति मिलने के कारण रोडवेज की आमदनी काफी कम हुई, जिसके चलते रोडवेज कर्मचारियों को कई महीने से वेतन नहीं मिल पाया है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार के एक साल कार्यक्रम पूरे होने पर एक साल नई मिसाल कार्यक्रम आयोजित,हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम

जिससे नाराज आज टनकपुर रोडवेज डिपो में प्रदेश उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर टनकपुर – लोहाघाट और पिथौरागढ़ में यूनियन के लगभग 350 कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। अगस्त माह से वेतन ना मिलने से आक्रोशित कार्य बहिष्कार पर बैठे नाराज कर्मचारियों वेतन ना मिलने तक कार्य काम पर ना लौटने की चेतावनी दे चुके है।उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन टनकपुर डिपो के अध्यक्ष नीरज सिंह का कहना है कि उन्हें रोडवेज प्रशासन द्वारा अगस्त माह से अभी तक वेतन नहीं मिला है उनकी मांग है कि उन्हें जल्द से जल्द वेतन दिया जाए नहीं तो जब तक वेतन नहीं मिलेगा सभी कर्मचारी कार्य बहिष्कार जारी रखेंगे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *