दुखद खबर -अल्मोड़ा के सल्ट इलाके में गुलदार ने बुजुर्ग महिला को बनाया अपना निवाला,गांव में पसरा मातम

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

अल्मोड़ा,(उत्तराखंड)— उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद से एक दुखद खबर सामने आई है।अल्मोड़ा के सल्ट इलाके में जंगल में जानवरों का चारा लेने गई एक बुजुर्ग महिला को गुलदार ने अपना निवाला बना डाला है। घात लगाकर बैठे गुलदार के हमले में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। जबकि स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  पुणे से मानसखंड एक्सप्रेस से 280 पर्यटकों का दल पहुंचा टनकपुर,सभी पर्यटकों का हुआ भव्य स्वागत, मानसखंड यात्रा का भी हुआ शुभारम्भ

यह दुखद घटना कॉर्बेट टाइगर रिजर्व व कालागढ़ रेंज से लगे क्षेत्र की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मरचूला के पास कुंपी गांव निवासी गुड्डी देवी 59 पत्नी महेश सिंह मवेशियों के चारा लेने जंगल गई थी। लेकिन शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजन व ग्रामीण उसे ढूढ़ने गए। इस दौरान जंगल में एक जगह उन्हें खून के निशान दिखाई दिये। जिसके बाद ग्रामीणों ने कुछ आगे चलकर देखा तो मृतका की चूड़ी व साड़ी पड़ी थी। इस आधार पर ग्रामीण घटनास्थल तक पहुंचे। जहां ग्रामीणों को महिला का क्षत—विक्षत शव बरामद हुआ।

ग्रामीणों ने इसकी जानकारी सल्ट थाना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए देर शाम सीएचसी देवायल लाया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतका की चार बेटियां व एक बेटा है, सभी विवाहित है। वही, इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles