एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट ने सिटी कॉन्वेंट स्कूल की महंगी किताबो पर शिक्षा विभाग द्वारा कार्यवाही ना करने पर स्कूल को सील करने की खंड शिक्षा अधिकारी को दी चेतावनी,पीड़ित अभिभावकों की मांग पर स्कूल के खिलाफ दो दिन में कड़ी कार्यवाही के दिए निर्देश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
सिटी कान्वेंट स्कूल खटीमा के खिलाफ अभिभावकों का प्रदर्शन

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत खटीमा में सिटी कान्वेंट स्कूल के द्वारा महंगी लीड की किताबें लगाए जाने के मामले में आक्रोशित अभिभावकों ने एक बार फिर खटीमा तहसील पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया।पिछले बीस से पच्चीस दिनों से सिटी कान्वेंट स्कूल के अभिभावक जहां लगातार स्थानीय प्रशासन व शिक्षा विभाग से लीड की महंगी किताबें हटा राज्य सरकार के निर्देशानुसार एनसीआरटी की किताबे लगाए जाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा कार्रवाई न होने से आक्रोशित अभिभावकों ने खटीमा तहसील कार्यालय में सिटी स्कूल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  शराब तस्करी के अनोखे तरीके को चंपावत पुलिस व एसओजी टीम ने किया फेल, कार के दरवाजों बोनट आदि में छुपा कर लाई जा रही 212 बोतल चंडीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब पुलिस ने को बरामद

आक्रोशित अभिभावकों ने खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट को ज्ञापन सौंप कर सरकार के नियमो की धज्जियां उड़ा रहे सिटी कान्वेंट स्कूल द्वारा चलाई जा रही महंगी लीड कोर्स की किताबे हटाए जाने की मांग की है। साथ ही सरकार के निर्देशों के क्रम में एनसीईआरटी की पुस्तकें लगाए जाने की मांग की।

Advertisement

सिटी कान्वेंट स्कूल के पीड़ित अभिभावकों की मांग पर खटीमा के एसडीएम बिष्ट ने खंड शिक्षा अधिकारी खटीमा को फोन पर निर्देशित किया कि दो दिन के अंदर सिटी कान्वेंट स्कूल द्वारा चलाए जा रही महंगी लीड किताबों को बंद करा जाए। सरकार के एनसीआरटी किताबो को चलाए जाने के नियम का पालन ना करने पर स्कूल की मान्यता को रद्द करने की कार्यवाही की जाय।अन्यथा व स्वयं स्कूल के मनमानी के खिलाफ कार्यवाही कर स्कूल को सील करने की कार्यवाही करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के वरिष्ट साहित्यकार डॉ राज सक्सेना की पुस्तक मृगमरीचिका का हुआ लोकार्पण, लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर खटीमा के कवियों की बही काव्य रसधार

इस अवसर पर वरिष्ट भाजपा नेता धन सिंह सामंत के नेतृत्व में दर्जनों अभिभावकों ने तहसील में सिटी कॉन्वेंट स्कूल की मनमानी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। वही एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट के दो दिनों के भीतर स्कूल पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद आक्रोशित अभिभावक तहसील से अपने घरों को लौट गए। लेकिन स्कूल के शोषण के खिलाफ अपनी आवाज को लगातार बुलंद करने की अभिभावकों ने बात कही।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *