श्रीबाराही संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों ने अर्जित किया प्रदेश में स्थान,तरुण मोहित व दीपेश ने प्रदेश स्तरीय मेरिट में पाया स्थान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मनोज कापड़ी संवाददाता लोहाघाट।

देवीधुरा(चंपावत)- बाराही धाम देवीधुरा के श्री बाराही संस्कृत महाविद्यालय के तीन छात्रों ने उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षाओं में राज्य स्तर पर अपना नाम दर्ज कराया है। पूर्व मध्यमा द्वितीय खंड की परीक्षा में तरुण गोठवाल ने चौथा, मोहित जोशी ने पांचवां तथा दीपेश पनेरु ने छठा स्थान प्राप्त किया है।

इस परीक्षा में आठ बच्चे शामिल हुए थे जिसमें तीनों ने राज्य स्तर तथा शेष ने प्रथम श्रेणी में स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार पूर्व मध्यमा में भी सभी बच्चे प्रथम स्थान में रहे हैं।उत्तर मध्यमा द्वितीय खंड मैं आठ-आठ बच्चों ने परीक्षा दी थी, जो सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। मालूम हो कि इस महाविद्यालय के छात्र वर्ष 2009 से लगातार उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षाओं में राज्य स्तर की मैरिट में अपना स्थान बनाते आ रहे हैं।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles