सुधीर वर्मा बने शिव रामलीला कमेटी चकरपुर के नए अध्यक्ष,हेमराज पांडे की महामंत्री पद पर ताजपोशी

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा के चकरपुर स्थित रामलीला मैदान में शिव रामलीला कमेटी सदस्यो की बैठक में नई कार्यकारणी का चयन करते अध्यक्ष पद पर सुधीर वर्मा को चुना गया है। इसके अलावा महामंत्री पद पर हेमराज पांडे को मनोनीत किया है।

Advertisement
Advertisement

हम आपको बता दें कि पहली नवरात्रि से शुरू होने वाली रामलीला मंचन कार्यक्रम से पहले चकरपुर शिव रामलीला कमेटी चकरपुर के वर्ष 2022 की नई कार्यकारिणी का चयन करने हेतु खटीमा के चकरपुर रामलीला मैदान में नई कार्यकारिणी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में शिवरात्रि कमेटी चकरपुर की नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए अध्यक्ष पद पर सुधीर वर्मा व महामंत्री पद पर हेमराज पांडे की ताजपोशी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: सीएम धामी के खिलाफ 2012 विधानसभा चुनाव लड़ने वाले बीजेपी नेता को वर्ष 2017 में उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे में जिला न्यायालय से दो वर्ष का हुआ कारावास,आप भी जाने आखिर कौन है वो बीजेपी नेता,किस मुकदमे में हुई सजा

इसके साथ ही पहली नवरात्रि से शुरू होने जा रही कुमाऊनी रामलीला मंचन हेतु समिति के सदस्यों ने आपस में विस्तृत चर्चा की।रामलीला मंचन तैयारी पात्रों की तालीम सहित अन्य विषयों पर जल्द दूसरी बैठक का आयोजन किए जाने पर सहमति बनी। शिव रामलीला कमेटी कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष बनाए गए सुधीर वर्मा ने इस अवसर पर कहा की शिव रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पद के दायित्व के रूप में वह कमेटी के सभी सदस्यों को विश्वास दिलाते हैं कि श्री रामचंद्र जी के आशीर्वाद से वर्ष 2022 के रामलीला मंचन को सफलता पूर्वक पहले से भी बेहतर तरीके से आयोजित करने का प्रयास करेंगे। साथ ही इस धार्मिक आयोजन में पूर्ण समर्पण निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का भी निर्भर करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत 50 हेल्थ ए.टी.एम. को गढ़वाल मण्डल के चिन्हित चिकित्सा इकाईयों में स्वास्थ्य स्क्रीनिंग हेतु अनुबन्ध हस्ताक्षरित किया गया

शिव रामलीला कमेटी चकरपुर द्वारा आयोजित इस बैठक में एडवोकेट गोपाल सिंह राणा, निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश चंद, जीवन सिंह पोखरिया, किशोर पानू, सुरेश चंद, मनोहर सिंह बिष्ट, राकेश सिंह, हरगोविंद उप्रेती, भुवन पांडे,शुभम पटवा सहित अन्य कमेटी सदस्य मौजूद रहे

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर शारदा घाट पर नमामि गंगे चौपाल में सांस्कृतिक कलाकारों ने दी सुंदर प्रस्तुति,नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़े के तहत शारदा घाट में आयोजित हुआ कार्यक्रम
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *