टनकपुर: सीएम पुष्कर धामी ने टनकपुर पहुंच एकता पदयात्रा में किया प्रतिभाग,अंतराष्ट्रीय सहकारिता सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर सहकारिता मेले का किया शुभारंभ,करोड़ों की विकास योजनाओ का लोकार्पण एवं किया शिलान्यास

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत) – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को टनकपुर के एक दिवसीय दौरे पर पहुँचे, जहाँ उन्होंने ‘अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025’ के उपलक्ष्य में सहकारिता विभाग उत्तराखंड द्वारा आयोजित “सहकारिता मेला” का विधिवत शुभारंभ किया।इससे पहले सीएम धामी ने हेलीकॉप्टर के माध्यम से स्टेडियम टनकपुर उतर डिग्री कॉलेज टनकपुर से लेकर गांधी मैदान तक लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती अवसर पर एकता पदयात्रा में भी प्रतिभाग किया।

मुख्यमंत्री धामी ने गांधी मैदान टनकपुर पहुंच फीता काटकर सहकारिता मेले 2025 का उद्घाटन किया और विभिन्न विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सहकारिता विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के कृषकों को प्रोत्साहन स्वरूप चार कास्तकारों को प्रत्येक को ₹1–1 लाख के चेक वितरित किए।दूधारू पशु पालन हेतु यह प्रोत्साहन राशि पान सिंह, किशन सिंह, संदीप सिंह सहित चार लाभार्थियों को प्रदान की गई।कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने जनपद चंपावत को लगभग ₹88.11 करोड़) की कुल 08 विकास योजनाओं की सौगात दी। — जिनमें 24करोड़ 79 लाख की 03 योजनाओं का लोकार्पण और 63 करोड़। 33 लाख की 05 विकास योजनाओं का शिलान्यास किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की चंपावत को बड़ी सौगात — जिले में खुलेगा पैरामेडिकल कॉलेजचिकित्सा सुविधाओं को सुदृढ़ करने हेतु चंपावत में पैरामेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा

टनकपुर सहकारिता मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की प्रदेश के अंदर सहकारिता की समृद्धि को लेकर तेजी से काम किया जा रहा है।प्रदेश के सभी 13 जनपदों में सहकारिता मेलो का आयोजन हो रहा है,जिसमे हमारे बहुत सारे उत्पादकों,स्वयं सहायता समूहों,किसानों,फल उत्पादकों,स्थानीय उत्पादों, मातृ शक्ति को सहकारिता के माध्यम से आगे आने का माध्यम मिल रहा है।सहकारिता की विभिन्न योजना को सहकारिता विभाग द्वारा प्रदेश में संचालित किया जा रहा है जिन योजनाओ की जानकारी,ऋण देने वाली योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति, मातृ शक्ति निर्धन वर्ग की समृद्धि हेतु सहकारिता विभाग प्रदेश भर में काम कर रहा है,।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार(आज) को अपनी विधानसभा चंपावत के टनकपुर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे,सीएमटनकपुर में एकता पदयात्रा एवं सहकारिता मेले में करेंगे प्रतिभाग,

इसी के तहत चम्पावत जिले के टनकपुर में सहकारिता विभाग द्वारा सहकारिता मेले का आयोजन किया है।जिसमे विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए जिसमे जो अपने अपने स्टॉल्स के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकारी दे रहे है।उनके द्वारा चम्पावत जिले के विकास हेतु तीन विकास योजनाओ का लोकार्पण एवम पांच विकास योजनाओ का शिलान्यास किया गया है।यह सभी योजनाएं आर्दश चम्पावत के विकास में मिल का पत्थर साबित होगी साथ ही जिले के नागरिकों के लिए सहायक बनेगी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: जिपंअ उधम सिंह नगर अजय मौर्या की धर्मपत्नी रंजना का हुआ निधन,दिल्ली के एक निजी अस्पताल में रंजना ने ली अंतिम सांस,क्षेत्र में छाई शोक की लहर,मंगलवार देर शाम नौसर के प्रवीन नदी के घाट पर गमगीन माहौल में किया गया अंतिम संस्कार

इस अवसर पर दर्जा राज्य मंत्री श्याम नारायण पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख अंचला बोहरा, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, भाजपा प्रदेश महामंत्री निर्मल महरा, जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, श्री प्रकाश तिवारी, दीपक रजवार,हिमांशु बिष्ट, पूरन महरा, हिमेश कलखुड़िया, शिवराज कठायत, गुंजन सुखेजा, सतीश पांडे, पुष्पा विश्वकर्मा, श्री केदार बृजवाल, विकास शाह सहित जिलाधिकारी मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती, मंगला त्रिपाठी संयुक्त निदेशक सहकारिता विभाग साहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles