भाई का अपने भाई से अनोखा बदला, दुश्मनी निकालने को फर्जी कार्ड छपवा विवाह समारोह में भीड़ बढ़ाई,मामला थाने पहुँचा,

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

रामनगर(नैनीताल)- रामनगर थाने में एक अनोखा मामला सामने आया है। छोई निवासी शिकायतकर्ता ने एक अनोखी शिकायत की है। पहले से ही रंजिश रखने वाले उसके भाई ने शिकायतकर्ता के बेटे की शादी में अनोखी दुश्मनी निकालने का अलग तरीका खोज लिया। शादी के समय फर्जी कार्ड बांट कर अराजक तत्व और लेबर , मजदूरों को कार्ड बांट कर बरात का माहौल खराब करने की साजिश रची।

Advertisement
Advertisement

रामनगर थाने में अब तक का सबसे गंभीर और सब से हटकर झगड़ा सामने आया है अब इस पूरे मामले पर पुलिस जांच कर रही है बताया जा रहा है कि दूल्हे के चाचा का मन जब इतना सब कुछ करने से भी नहीं भरा तो दूल्हे के रिश्ते के भाई के हाथ में चाकू मारकर घायल कर दिया। इन सबके बाद साजिशकर्ता फिलहाल फरार है पुलिस इस वक्त मामले की जांच में जुटी हुई है। जल्द ही साजिशकर्ता के खिलाफ कार्रवाई कर उसकी धरपकड़ में जुटी है।

Advertisement

वैसे तो देश और दुनिया से अलग अलग तरीके से लड़ाई झगड़े के मामले सामने आते हैं लेकिन इस मामले ने अलग ही लड़ाई को रंग दिया है जिसमें कोरोना को देखते हुए दूल्हे के घर वालों ने 80 से 100 लोगों को निमंत्रण दिया था। जिससे कि कोरोना के चलते अधिक लोगों को नहीं बुलाया गया था। लेकिन चाचा ने ऐसी साजिश रची कि वहां अफरा-तफरी मच गई और हर वर्ग के लोग शादी में पहुंच गए। जब दूल्हे के परिवार ने लोगों से पूछा कि आप शादी में कैसे पहुंच गए तब जाकर मामले का खुलासा हुआ कि दूल्हे के चाचा ने अपनी पुरानी रंजिश निकालने के लिए शादी के फर्जी कार्ड छपवा कर पूरे गांव में और मजदूर लेबर वाले लोगों को भी काड दे दिए जिससे कि शादी में खलल पढ़ सके।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *