सगें भाई ने 25 वर्षीय बहन पर चाकू से किये दर्जनों वार,मचा कोहराम


रामनगर(नैनीताल)- नैनीताल जिले के रामनगर में सगें भाई द्वारा अपनी बहन को अज्ञात कारणों से चाकू से गोदने का मामला सामने आया है। मंगलवार की सुबज 5 बजे के करीब 25 वर्षीय युवती को चाकू मारकर उसके ही सगे भाई ने घायल कर दिया,युवती के हाथ एवं सीने में चाकू के गहरे निशान है। बताया जाता है कि सबीना नामक उक्त युवती को मंगलवार की सुबह गंभीर घायल अवस्था में संयुक्त चिकित्सालय रामनगर लाया गया। जहां युवती के शरीर पर 70 टांके आए हैं।


युवती की हालत बिगड़ने पर घायल युवती को हल्द्वानी रेफर किया गया।पूरे मामले के अनुसार रामनगर के हनुमान मंदिर बंबाघेर निवासी सबीना को घायल अवस्था में संयुक्त चिकित्सालय लाया गया था। युवती के सगें भाई ने ही युवती पर चाकू से जानलेवा हमला किया था। इस जानलेवा हमले की वजह गृह कलह बताई जा रही है।
वही इस मामले में रामनगर कोतवाल रवि कुमार सैनी ने बताया कि भाई बहनों का आपस में विवाद था जिसके चलते आज भाई ने बहन को चाकू से वार कर घायल कर दिया।पुलिस द्वारा आरोपी भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है की आखिर क्या कारण रहे जिससे सगें भाई ने अपनी ही बहन पर चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया।फिलहाल घायल युवती की हालत स्थिर बनी हुई है।
