चम्पावत पुलिस ने 8 किलो चरस के साथ तीन तस्कर किये गिरफ्तार,एसओजी व पुलिस के संयुक्त अभियान में मिली सफलता,

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चम्पावत- चंपावत पुलिस को नशे के खिलाफ एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है चंपावत पुलिस व एसओजी की टीम ने संयुक्त अभियान में 8 किलो चरस के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है ।पुलिस कप्तान चम्पावत लोकेश्वर सिंह द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु मिले निर्देश अभियान चलाते हुए एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम ने 14 अक्टूबर को जनपद चम्पावत के चौकी चल्थी, कोतवाली चम्पावत क्षेत्र के अंतर्गत झाला कुड़ी बैंड से वाहन संख्या यूके 03 टीए 1542 अल्टो कार से 02 अभियुक्तों के कब्जे से 07 किलो 100 ग्राम चरस बरामद की है।

Advertisement
Advertisement

पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी प्रकाश सिंह मेहरा पुत्र दीवान सिंह निवासी ग्राम पचनयी, थाना व जिला चंपावत, उम्र 25 वर्ष के कब्जे से 03 किलो 50 ग्राम चरस व दूसरे तस्कर आरोपी सुंदर सिंह महाराना पुत्र बद्री सिंह महाराना निवासी ग्राम पचनयी, थाना व जिला चंपावत, उम्र 32 वर्ष के कब्जे से 04 किलो 50 ग्राम चरस बरामद की गई है।पुलिस पूछताछ में आरोपियो द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा यह चरस अपने घर में तैयार कर टनकपुर, खटीमा एवं उत्तर प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामों में बेचने के लिए वह ले जा रहे थे।दोनों आरोपियों के खिलाफ चौकी चल्थी कोतवाली चम्पावत में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेजा जा रहा है।चरस तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम में सीओ चम्पावत ध्यान सिंह, एसओजी प्रभारी,उ0नि0 वीरेंद्र रमोला,उ0नि0 हेमंत कठैत, चौकी प्रभारी चल्थी-कानि0 मनोज बेरी, एसओजी-कानि0 दीपक प्रसाद, एसओजी-कानि0 राकेश रौकली, एसओजी-कानि0 अजय शाही,कानि0 अजय राणा, चौकी चल्थी,-कानि0चालक चामू सिह,-कानि0 भुवन पांडे, सर्विलांस शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत 50 हेल्थ ए.टी.एम. को गढ़वाल मण्डल के चिन्हित चिकित्सा इकाईयों में स्वास्थ्य स्क्रीनिंग हेतु अनुबन्ध हस्ताक्षरित किया गया

जबकि एक दूसरे मामले में थाना लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत देवरानी बैंड लोहाघाट से वाहन संख्या यूके 03 टीए 0853 अल्टो कार में रमेश सिंह पुत्र स्व0 चंदन सिंह, निवासी चौमल्ला, विशुग, थाना लोहाघाट जनपद चंपावत, उम्र 36 वर्ष के कब्जे से 920 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार उसे गिरफ्तार किया है।आरोपी के खिलाफ थाना लोहाघाट में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।चरस तस्कर को गिरफ्तार करने वाली टीम में-उ0नि0 हरीश प्रसाद, थाना लोहाघाट-कानि0 सुनील कुमार,-कानि0 नवल किशोर शामिल रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *