नेपाल के सरकारी बैंक से 5 करोड़ हैंकिंग कर उड़ाने के मामले में बनबसा व्यापारी को नेपाल पुलिस की CIB टीम ने किया गिरफ्तार,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा मीना बाजार के व्यवसायी सुशील गर्ग को गड्डाचौकी से पकड़ ले गई नेपाल पुलिस काठमांडू

बनबसा(चम्पावत)- नेपाल के सरकारी कृषि विकास बैंक से लगभग एक वर्ष पहले हैकिंग के जरिये लगभग 5 करोड़ रुपये उड़ाने के मामला सामने आया था।इस घटना के बाद जहां इतनी बड़ी राशि के बैंक से अचानक ट्रान्सफर होने से बैंक कर्मियों जे होश उड़ गए थे।वही बाद में इस प्रकरण की जांच में महेन्द्रनगर के निवासी यज्ञराज भट्ट के खाते में 45 लाख रुपये हैकर्स टीम द्वारा टांसफर किये गए थे।नेपाल पुलिस ने नेपाल के यज्ञराज भट्ट को गिरफ्तार कर लिया था।जिसके द्वारा कोर्ट में दिए गए बयानों के आधार पर बनबसा के जूता चप्पल व्यापारी सुशील गर्ग को तीन तीन पहले नेपाल पुलिस की cib टीम द्वारा उठाया गया है।जिसे नेपाल पुलिस अपने साथ काठमांडू ले गई है।

नेपाल के कृषि बैंक से हैकिंग के जरिये उड़ाए गए लगभग पांच करोड़ रुपयों को ठिकाने लगाने में भारत व नेपाल व भारत के सीमावर्ती इलाकों के संगठित गिरोह का हाथ जांच उपरांत सामने आया है।महेंद्र नगर नेपाल के चर्चित महेन्द्रनगर पोस्ट बेव पोर्टल में छपी खबर के अनुसार कृषि बैंक से हैंकिंग कर उड़ाए गए रुपयों में यह रुपया नेपाल पुलिस की जांच में श्रवण कुमार श्रेष्ट,सुनीता श्रेष्ट,विजय शाह,चंद्र बहादुर बूढ़ा, लुरानी घले तमाड़,रामकुमार भनिने,रामकृष्ण भुषाल, त्रिपुरा समिल यज्ञराज भट्ट,लेइस घले,लवाड तामाङ, दीपक नेपाल,कैलास विकास बैंक एकाउंट व भारती इंटरप्राइजेज के बैंक खातों में 4 करोड़ 88 लाख 46 हजार के लगभग रकम को ट्रांसफर किया गया।जिसमें नेपाल महेंद्र नगर के यज्ञराज भट्ट के खाते में लगभग 45 लाख रुपया ट्रान्सफर कराया गया।जिसे पूर्व में ही नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।जो वर्तमान में जेल में है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल में क्षितिज ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन,कक्षा नर्सरी से दो तक के विद्यार्थियों को परीक्षाफल,बच्चो ने रंगारग कार्यक्रमों से बांधा समां

नेपाल बैंक हैंकिंग में क्या है बनबसा व्यापारी की संलिप्तता

नेपाल के कृषि बैंक से हैकिंग कर बीते वर्ष उड़ाए गए लगभग पांच करोड़ मामले में बनबसा मीना बाजार जुटा चप्पल व्यापारी शुशील गर्ग व उसके भतीजो की इस प्रकरण में संलिप्तता नेपाल पुलिस की जांच में सामने आई है। नेपाल पुलिस के अनुसार बनबसा का व्यवसायी अन्नू उर्फ अनुज गर्ग हैकिंग टीम के सम्पर्क में आया था।जिसने महेंद्र नगर के यज्ञराज भट्ट से सम्पर्क कर उसके खाते में बैंक हैकिंग कर उड़ाए गए पैसों में से तीन बार मे लगभग 45 लाख रुपए यज्ञराज के खाते में ट्रांसफर कराए।जबकि चालीस लाख रुपये दोनों के बीच हुए अनुबंध के अनुसार यज्ञराज ने अन्नू के बनबसा निवासी चाचा सुशील गर्ग को दे दिए थे।जबकि नेपाल बैंक हैकिंग का चालीस लाख रुपया बनबसा व्यवसायी चाचा भतीजे के पास पहुँच गया।ऐसे ही इस प्रकरण में संगठित गिरोह ने नेपाल के कृषि बैंक से उड़ाए पांच करोड़ रुपयों में से लगभग साढ़े तीन करोड़ विभिन्न माध्यमो से भारत सहित अन्य जगह पहुँचाने में कामयाब रहे।जबकि बचा हुआ डेढ़ करोड़ रुपया खातों से निकालने में हैकर्स को कामयाबी नही मिल पाई।जबकि नेपाल कोर्ट में आरोपी यज्ञराज भट्ट ने बनबसा के व्यवसायी अनुज गर्ग,शुशील गर्ग व विक्की का इस प्रकरण में लिप्त होने के सम्बंध में बयान दिया।जिस पर नेपाल कोर्ट से यज्ञराज के बयानों के आधार पर बनबसा व्यवसायी शुशील गर्ग,अन्नू उर्फ अनुज गर्ग व विक्की के वारंट जारी किए थे।जिससे से नेपाल पुलिस द्वारा अपने व्यवसायिक काम से गद्दा चौकी कस्टम गए भारतीय व्यवसायी शुशील गर्ग को नेपाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर काठमांडू ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा सामान्य निर्वाचन के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा बनबसा में पुलिस,एसएसबी व नेपाल एपीएफ टीम द्वारा की गई संयुक्त कांबिंग,संयुक्त टीम ने कांबिंग कर परखे सीमांत सुरक्षा के हालात

तीन तीन पहले नेपाल बैंक हैकिंग प्रकरण पर भारतीय व्यापारी को नेपाल गड्डाचौकी से उठाए जाने के बाद सीमान्त बनबसा क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।वही इस प्रकरण में भारतीय व्यापारी को नेपाल गड्डाचौकी क्षेत्र से उठाए जाने के चलते सीमान्त भारतीय प्रशासन को इस मामले की आधिकारिक जानकारी नही है।फिलहाल नेपाल पुलिस के अनुसार बैंक हैकिंग प्रकरण में आरोपित भारतीय गर्ग व्यवसायी जहां बनबसा बॉर्डर पर भारतीय नेपाली करेंसी को सटाने का अवैध कार्य भी करते थे।साथ ही नेपाल पुलिस के अनुसार नेपाली आरोपी के बयानों के आधार पर भारतीय व्यापारी शुशील गर्ग की गिरफ्तारी के बाद इस प्रकरण में बनबसा के अन्नू उर्फ अनुज गर्ग व विक्की दो अन्य व्यवसायी फरार है।भारतीय इलाके में होने के कारण फिलहाल उनकी गिरफ्तारी नही हो पाई है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles