मानव तस्करी रोकथाम में बनबसा SSB की मानव तस्करी निरोधक दस्ते को मिली बड़ी सफलता, कुवैत ले जाई जा रही पांच नेपाली युवतियों को बॉर्डर पर पकड़ा, नेपाल की सामाजिक संस्था व नेपाल पुलिस के किया सपुर्द,

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
[smartslider3 slider=”3″]

बनबसा(चम्पावत)- चम्पावत जिले के बनबसा बॉर्डर पर एसएसबी के मानव तस्करी निरोधक दस्ते की टीम को बनबसा बॉर्डर के रास्ते कुवैत ले जाई जा रही पांच नेपाली लड़कियों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। तीन जनवरी को सुबह लगभग 11:00 बजे एसएसबी की बनबसा चेक पोस्ट पर नेपाल से दिल्ली जा रही पांच युवतीयां जो कि धबराई सी दिख रही थीं।उन्हें रोककर पूछताछ करने पर मानव तस्करी का सारा मामला खुल कर सामने आया है।

Advertisement
Advertisement

बनबसा एस एस बी के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग दस्ते द्वारा संदेह होने पर नेपाल से भारत के दिल्ली जा रही युवतियों से जब पूछताछ की गई पूछताछ में नेपाली युवतियों के बयान में विरोधाभास होने के कारण बयान से संतुष्ट न होने पर एसएसबी की एंट्री हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को यह लगा कि मामला मानव तस्करी का हो सकता है।जिस पर एसएसबी द्वारा तुरंत नेपाल की सामाजिक संस्था शांति पुनर्वास स्थापना गृह गड्ढ़ा चौकी कंचनपुर को सूचित किया गया। एसएसबी की सूचना पर मौके पर नेपाल कि सामाजिक संस्था शांति पुनर्वास स्थापना गृह व नेपाल पुलिस के कर्मचारी पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से अक्रोशित नगर व ब्लॉक कांग्रेस खटीमा द्वारा खटीमा मुख्य चौक पर फूंका गया मोदी सरकार का पुतला,केंद्र सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

वही नेपाल की युवतियों से शांति पुनर्वास स्थापना गृह नेपाल ,नेपाल पुलिस व एसएसबी की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट बनबसा ने बारी-बारी से पूछताछ की पूछताछ के क्रम में एक युवती ने नेपाल से दिल्ली तथा बाद में दिल्ली से कुवैत जाने की बात स्वीकारी पांचों युवतियों ने अपनी पहचान रोशनी धिमिरे , पुत्री तेज बहादुर घिमिरे उम्र 28 वर्ष, रोजीना धिमीरे पुत्री तेज बहादुर घिमिरे उम्र 23 वर्ष,मात्रिका देवी घिमिरे उम्र 18 वर्ष, दीपा मिस्त्री पुत्री निताई मिस्त्री उम्र 27 जिला- झापा, सुनीता सयागतान पुत्री प्रवीन स्यागतान उम्र 21 वर्ष जिला मकवानपुर नेपाल बताया युवतियों के पास से 3 नेपाली नागरिकता का प्रमाण पत्र एक इंडियन आधार कार्ड और एक हाथ से लिखा हुआ जन्म प्रमाण पत्र तथा नेपाल के दो पासपोर्ट जिसमें से एक रोशनी नाम की युवती जो कि अन्य चारों को ले जा रही थी वह 2 वर्ष पहले सऊदी अरब की यात्रा कर चुकी थी उसके पासपोर्ट पर सऊदी अरब का वीजा लगा हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत 50 हेल्थ ए.टी.एम. को गढ़वाल मण्डल के चिन्हित चिकित्सा इकाईयों में स्वास्थ्य स्क्रीनिंग हेतु अनुबन्ध हस्ताक्षरित किया गया

एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्यवाही के बाद अग्रिम कार्यवाही हेतु पांचों नेपाली युवतियों को सकुशल नेपाल पुलिस व सामाजिक संस्था शांति पुनर्वास सपना गृह के सपुर्द कर दिया गया है। वही संयुक्त जांच में नेपाल की एक युवती का नेपाली नागरिकता कार्ड भी फर्जी प्रतीत होता पाया गया है।इस पूरी कार्यवाही में एस एस बी बनबसा की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के उप निरीक्षक नवीन कुमारी ,मुख्य आरक्षी गौरी शंकर राठौर, मुख्य आरक्षी नसीब चंद के अलावा शांति पुनर्वास स्थापना गृह नेपाल की टीम में सनजीत सिंह, कैलाशो राना तथा नेपाल प्रहरी की टीम में रमेश नाथ, मकर खड़का आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रसायन विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. आशीष उपाध्याय ने मौखिक प्रस्तुतीकरण में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर खटीमा महाविद्यालय एवं कुमाऊं विश्वविद्यालय का परचम राष्ट्रीय स्तर पर फहराया
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *