खटीमा प्रशासन व वन विभाग ने अतिक्रमण के खिलाफ संयुक्त अभियान चला लोहियाहेड रोड पॉलिप्लेक्स फैक्ट्री के पास वन भूमि पर बनी मजार को जेसीबी के माध्यम से किया ध्वस्त

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत तहसील खटीमा में मंगलवार को वन विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा लोहियाहेड रोड स्थित वन भूमि पर अवैध रूप से बनी मजार को जेसीबी से ध्वस्त किया गया। वही वन अधिकारियों ने वन भूमि पर बने अन्य अवैध अतिक्रमण को भी जल्द हटाने की बात कही है।

Advertisement

गौरतलब है की राज्य सरकार के निर्देश पर पूरे प्रदेश में सरकारी भूमि पर हुए अवैध निर्माण पर कार्यवाही की जा रही है वही उधम सिंह नगर जनपद की खटीमा तहसील क्षेत्र में मंगलवार को राजस्व विभाग और वन विभाग द्वारा वन भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाया गया। खटीमा वन रेंज के उत्तरी बनबसा कक्ष संख्या दो लोहिया हेड रोड पर वन भूमि में अवैध रूप से निर्मित एक धार्मिक संरचना को जेसीबी के द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  जोशीमठ में भू-धंसाव वाले क्षेत्र से विस्थापित लोगों के राहत और पुनर्वास के लिए भारतीय स्टेट बैंक द्वारा उत्तराखण्ड राज्य आपदा राहत कोष में 02 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता चेक सीएम धामी को सौंपा

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देश पर वन भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए वन विभाग द्वारा विशेष अभियान प्रदेश भर में चलाया जा रहा है। जिसके तहत अभी तक सैकड़ों धार्मिक संरचनाएं जो अवैध रूप से वन भूमि या सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाई गई थी उनको नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए वन विभाग द्वारा तोड़ा जा रहा है। इसी क्रम में लोहियाहेड रोड में पॉलीफ्लेक्स कंपनी के पास वन भूमि में अवैध रूप से निर्मित सैय्यद बाबा की मजार को जेसीबी के माध्यम से जमींदोज कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हिट एंड रन मामले में चंपावत पुलिस को मिली सफलता, एसआई ललित पांडे ने 40 सीसीटीवी के अवलोकन उपरांत आरोपी कार चालक को किया चिन्हित,वैधानिक कार्यवाही के नोटिस किया तामिल

वहीं वन विभाग के एसडीओ संतोष कुमार पंत ने बताया कि वन भूमि या सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ वन विभाग तथा प्रशासन के साथ संयुक्त रूप से लगातार बेदखली की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज उत्तरी बनबसा कक्ष संख्या दो खटीमा रेंज के अंतर्गत अवैध रूप से निर्मित एक धार्मिक संरचना को हटाया गया। उन्होंने कहा कि सभी चिन्हित क्षेत्रों में नियमानुसार विधिक प्रक्रिया अमल में लाने के बाद संरचनाओं को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है।
खटीमा उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि शासन तथा माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में लोहिया हेड रोड में सरकारी वन भूमि पर अवैध रूप से निर्मित एक धार्मिक संरचना को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई।इस अवसर पर संतोष पंत एसडीओ वन विभाग खटीमा,रविंद्र बिष्ट,एसडीएम खटीमा,शुभांगनी तहसीलदार खटीमा सहित खटीमा वन रेंज राजस्व टीम के कर्मचारी मोजूद रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *