खटीमा की मार्डन यूटोपियन सोसायटी ने सीएम पुष्कर धामी को ज्ञापन सौंप खटीमा के शैक्षिक,सांस्कृतिक संरक्षण व विकास सम्बंधित मांग पत्र सौंपा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)-सीमान्त खटीमा दौरे पर पहुँचे उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार के दिन खटीमा की मार्डन यूटोपियन सोसायटी के सचिव पूरन बिष्ट के नेतृत्व में संस्था के सदस्य मिले।खटीमा फाइबर परिसर में संस्था द्वारा सीएम पुष्कर धामी को खटीमा के शैक्षिक,सांस्कृतिक संरक्षण व विकास सम्बंधित मांग पत्र सौंपा गया।

सीएम पुष्कर धामी को ज्ञापन सौंपते मॉर्डन यूटोपियन सोसायटी के सचिव पूरन बिष्ट व अंजू भट्ट

संस्था की वरिष्ठ सदस्य अंजू भट्ट व पूरन बिष्ट द्वारा सीएम पुष्कर धामी को ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि संस्था खटीमा में पिछले 11 वर्ष से खटीमा में शैक्षिक, सांस्कृतिक, बौद्धिक संवर्धन पर कार्य कर रही है।इसलिए संस्था खटीमा क्षेत्र में शैक्षिक, सांस्कृतिक, बौद्धिक संवर्धन हेतु कुछ मांगों को सीएम के सामने रख रही है।संस्था को विश्वास है कि मुख्यमंत्री के साथ खटीमा के विधायक होने के नाते सीएम पुष्कर सिंह धामी उनकी मांगों पर गौर करेंगे।

संस्था द्वारा ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि खटीमा के शैक्षिक वातावरण में सुधार की अत्यंत आवश्यकता है जिस हेतु खटीमा महाविद्यालय का उच्चीकरण किया जाय। खटीमा में युवाओं पर केन्द्रित कौशल विकास केन्द्र स्थापित हो जिसमें दूरस्थ पर्वतीय आंचलों से आये युवाओं सैनिक आश्रितों के लिए आवासीय सुविधा भी हो । ललित कलाओं के संवर्धन हेतु लखनऊ की तर्ज पर ललित कला अकादमी की स्थापना की जाय जिसमें विभिन्न प्रकार की नाट्य-नृत्य, संगीत (शास्त्रीय परंपरागत) शैलियों की शिक्षा दी जाय।साथ ही. सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा के लिए खटीमा में म्यूजियम की स्थापना की जाय।
जिसमें मुख्य रूप से भारत व विश्व की विभिन्न भाषाओं को बोलने का केन्द्र खोला जाय ताकि पर्यटन क्षेत्र में रोजगार विस्तार की सम्भावना बढ़ सके।

यह भी पढ़ें 👉  रामकुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खटीमा में वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन,डॉ चन्द्रशेखर जोशी ने मुख्य अतिथि रूप में प्रतिभाग कर प्रतिभाशाली भैया बहनों का किया उत्साहवर्धन

वन रावत, थारू, बोक्सा, पर्वतीय व अन्य समूहों की सांस्कृतिक विविधता को संरक्षित किया जाए।खटीमा शहर में पुस्तकालय, वाचनालय, सामुदायिक हाल की स्थापना सांस्कृतिक संवर्धन हेतु आवश्यक है।

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता हत्याकांड अपडेट:नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार प्रमुख बाबा तरसेम की हत्या का सीसीटीवी फुटेज आया सामने,पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व हत्यारो की फोटो की जारी,कुल आठ से दस टीमे खुलासे में लगी,देखे भी देखे पुलिस द्वारा जारी हत्यारों का फोटो

खटीमा के शैक्षिक सांस्कृतिक संवर्धन व विकास के सम्बंध में सीएम के समक्ष रखी गई मांगो के संदर्भ में मॉडर्न यूटोपियन सोसायटी ने विश्वास जताया कि उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री उनकी संस्था द्वारा खटीमा के संदर्भ में रखी गई मांगो पर जल्द गौर कर खटीमा को विश्वस्तरीय शहर का दर्जा दिलाने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles