संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर में ट्रामा सेंटर की शुरुवात व स्वास्थ्य सविधाओं की बहाली को लेकर आप ने दिया एसडीएम को ज्ञापन


टनकपुर(चम्पावत)- संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर में लंबे समय से अल्ट्रासाउंड एक्सरे सहित तमाम स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ आमजन को नही मिल पाने की वजह से आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफलटिया को ज्ञापन सौंप स्वास्थ्य सुविधाओं को पटरी पर लाने की मांग की है।

आम प्रवक्ता संगीत शर्मा के नेतृत्व में टनकपुर के आम कार्यकर्ताओ ने एसडीएम टनकपुर को दिए ज्ञापन सौंप बताया कि लंबे समय से टनकपुर के सरकारी अस्पताल में आमजन को अल्ट्रासाउंड व एक्सरे की सुविधा नही मिल पा रही है।दोनों ही मशीनों के टेक्नीशियन के अभाव में आमजनता को अल्ट्रासाउंड व एक्सरा करने हेतु निजी सेंटरों का रुख करना पड़ता है जिससे उन्हें आर्थिक रूप से परेशानी उठानी पड़ती है। मशीनें अस्पताल में पड़े पड़े धूल फांक रही है वही उनको चलाने वाले टेक्नीशियनों के अभाव में उपकरण भी जंक खा रहे हैं।
साथ ही लंबे समय से बनकर तैयार खड़ा ट्रामा सेंटर भवन आजतक शुरू नही हो पाया है जिसके चलते गम्भीर चोटों या दुर्घटनाओं के मरीजो को इस स्थिति में खटीमा या हल्द्वानी का रुख करना पड़ता l
एक तो कोरोना काल के दौरान आम जनमानस बेरोजगारी के कगार पर पहुँच गया है उस पर इलाज के लिए उसे मोटी रकम निजी लैबो में जाकर खर्च करनी पड़ रही है l इसलिए आमआदमी पार्टी मांग करती है कि जल्द से जल्द टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय में जल्द से जल्द स्वास्थ्य सुविधाओं को बहाल किया जाए।साथ ही एक्सरे व अल्ट्रासाउंड तकनीशियनों की नियुक्ति कर आप जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया जाए।इसके साथ टनकपुर में सफेद हाथी बनकर खड़ा ट्रामा सेंटर जल्द से जल्द खुलवाने की भी पहल भी सरकार द्वारा की जाए।क्योंकि ट्रामा सेंटर ना होने की वजह से आम लोगो को स्वास्थ्य सुविधाओं के समय पर ना मिलने से दम तोड़ना पड़ता है।
आप प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा ने एसडीएम टनकपुर को जनहित में उपरोक्त तीनो समस्याओ के निराकरण की मांग की है l इस दौरान बसंत बल्लभ पुनेठा, दिनेश रावत, आनंद प्रकाश गुप्ता, भुवन चंद्र पांडेय, वीरेंद्र, पूजा आदि मौजूद रहे l
