चरनजीत सिंह चन्नी होंगे पंजाब के अगले मुख्यमंत्री, पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने दी सोशल मीडिया पर जानकारी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

पंजाब– कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर पंजाब के मुख्यमंत्री पद से कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीते रोज इस्तीफा दिए जाने के बाद पंजाब का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसके कयास लगाए जा रहे थे।वही अब वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने कयासों पर विराम लगा दिया है।पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से पंजाब के कांग्रेस विधायक चरनजीत सिंह चन्नी के विधायक दल का नेता चुने जाने की खबर को साझा किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में पहली बार पुणे से 280 पर्यटकों को लेकर मानसखंड एक्सप्रेस ट्रेन आज पहुँचेगी टनकपुर स्टेशन,यात्रा के दौरान पूर्णागिरि मन्दिर, चाय बागान, मायावती आश्रम के साथ कुमाऊँ के दर्जनों पर्यटक स्थलों को निहारंगे पर्यटक

हम आपको बता दे इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद अंबिका सोनी,सुखविंदर सिंह रंधावा,नवजोत सिद्दू आदि नामो के नए मुख्यमंत्री के बनने के कयास लगाए जा रहे थे।लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने आखिरकार पंजाब के कांग्रेस विधायक चरन जीत सिंह चन्नी के नाम पर मुहर लगाते हुए उन्हें नए मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया है।चन्नी जल्द ही पंजाब के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपत लेंगे।

हम आपको बता दे कि चरनजीत सिंह चन्नी जहाँ कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में तकनीकी शिक्षा व औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री रहे थे। वही 58 वर्षीय चन्नी को अब कांग्रेस विधायक दल का नेता चुन लिया गया है।वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने चरनजीत सिंह चन्नी के निर्विरोध विधायक दल के नेता चुने जाने की जानकारी साझा कर चन्नी के चयन पर खुशी जाहिर की है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles