खटीमा में हाई टेंशन विद्युत लाइन पर पेड़ गिरने से खटीमा की बिजली सप्लाई हुई ठप,विद्युत विभाग युद्ध स्तर पर क्षतिग्रस्त विद्युत लाइन सही करने में जुटा

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड) – सीमांत खटीमा इलाके में बीते दो दिनों में हुई भारी बरसात के चलते हैं जहां कई ग्रामीण व शहरी इलाकों में जलभराव हो गया था वहीं अब खटीमा के लोहियाहेड रोड जंगल में हाईटेंशन लाइन पर विशाल पेड़ गिर जाने की वजह से हाईटेंशन लाइन क्षतिग्रस्त हो गई।

Advertisement
Advertisement

विद्युत लाइन पर पेड़ गिरने के चलते खटीमा के शहरी और ग्रामीण इलाकों की बिजली गुल हो गई है। इसके साथ ही खटीमा के कारखानों को दी जाने वाली विद्युत सप्लाई भी ठप हो गई है। विद्युत लाइन पर गिरने की सूचना पर बिजली व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।

Advertisement

हाई टेंशन विद्युत लाइन पर गिरे पेड़ को काटकर वन विभाग के द्वारा जहां हटाया जा रहा है। जबकि बिजली विभाग के कर्मचारी पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हुई विद्युत लाइन की मरम्मत करने में युद्ध स्तर पर जुट चुके हैं। बिजली विभाग के एसडीओ अंबिका यादव के अनुसार क्षतिग्रस्त हाई टेंशन लाइन की मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है देर रात तक खटीमा के शहरी व ग्रामीण इलाकों की विद्युत सप्लाई को सुचारू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुंबई से टनकपुर के सरस मेले में पहुंचे "थल की बाजार" के लोकप्रिय गायक बीके सामंत ने मेले की व्यवस्थाओ पर व्यक्त की नाराजगी

मौके पर वन विभाग के रेंजर राजेंद्र मनराल वन कर्मियों के साथ पेड़ को काट कर रास्ते से हटा रहे है।जबकि बिजली विभाग के एसडीओ अंबिका यादव जेई पवन उप्रेती विद्युत कर्मियों के साथ क्षतिग्रस्त हाई टेंशन विद्युत लाइन की मरम्मत कार्य करवाने में मौके पर जुटे है।ताकि जल्द से जल्द सीमांत खटीमा इलाके में विद्युत व्यवस्था को सुचारू किया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के तहत उत्तराखण्ड में चल रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया,सीएम ने एनएचएआई के अधिकारियों से कार्य प्रगति की ली जानकारी
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *