खटीमा में हाई टेंशन विद्युत लाइन पर पेड़ गिरने से खटीमा की बिजली सप्लाई हुई ठप,विद्युत विभाग युद्ध स्तर पर क्षतिग्रस्त विद्युत लाइन सही करने में जुटा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड) – सीमांत खटीमा इलाके में बीते दो दिनों में हुई भारी बरसात के चलते हैं जहां कई ग्रामीण व शहरी इलाकों में जलभराव हो गया था वहीं अब खटीमा के लोहियाहेड रोड जंगल में हाईटेंशन लाइन पर विशाल पेड़ गिर जाने की वजह से हाईटेंशन लाइन क्षतिग्रस्त हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में संपन्न हुई एडिशनल डायरेक्टर जनरल उत्तराखंड डायरेक्टेड मेजर जनरल अतुल रावत की बैठक में अपनी यूनिट का एनसीसी अधिकारी फर्स्ट ऑफिसर नरेंद्र सिंह रौतेला ने किया प्रतिनिधित्व

विद्युत लाइन पर पेड़ गिरने के चलते खटीमा के शहरी और ग्रामीण इलाकों की बिजली गुल हो गई है। इसके साथ ही खटीमा के कारखानों को दी जाने वाली विद्युत सप्लाई भी ठप हो गई है। विद्युत लाइन पर गिरने की सूचना पर बिजली व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।

हाई टेंशन विद्युत लाइन पर गिरे पेड़ को काटकर वन विभाग के द्वारा जहां हटाया जा रहा है। जबकि बिजली विभाग के कर्मचारी पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हुई विद्युत लाइन की मरम्मत करने में युद्ध स्तर पर जुट चुके हैं। बिजली विभाग के एसडीओ अंबिका यादव के अनुसार क्षतिग्रस्त हाई टेंशन लाइन की मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है देर रात तक खटीमा के शहरी व ग्रामीण इलाकों की विद्युत सप्लाई को सुचारू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  जेईई मेन्स परीक्षा में डायनेस्टी गुरुकुल के छात्र छात्राओं की प्रतिभा का जलवा,डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी के 17 छात्रों ने की जेईई मेन्स परीक्षा उत्तीर्ण,स्कूल प्रबंधन व शिक्षको में खुशी की लहर

मौके पर वन विभाग के रेंजर राजेंद्र मनराल वन कर्मियों के साथ पेड़ को काट कर रास्ते से हटा रहे है।जबकि बिजली विभाग के एसडीओ अंबिका यादव जेई पवन उप्रेती विद्युत कर्मियों के साथ क्षतिग्रस्त हाई टेंशन विद्युत लाइन की मरम्मत कार्य करवाने में मौके पर जुटे है।ताकि जल्द से जल्द सीमांत खटीमा इलाके में विद्युत व्यवस्था को सुचारू किया जा सके।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles