डाइनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल अकादमी छिनकी खटीमा की प्रिन्सिपल श्रीमती अंजु भट्ट को देश की प्रतिष्ठित विज्ञान संस्था स्पेक्स ने उत्प्रेरक सम्मान से नवाजा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

,

खटीमा(उत्तराखण्ड)- विज्ञान संचार में अभूतपूर्व योगदान हेतु बहुमुखी प्रतिभा की धनी डाइनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल अकादमी, छिनकी, खटीमा की प्रिन्सिपल श्रीमती अंजु भट्ट को देश की प्रतिष्ठित विज्ञान संस्था स्पेक्स द्वारा उत्प्रेरक सम्मान से नवाजा गया है। यह सम्मान स्पेक्स के संस्थापक वैज्ञानिक डॉ बृज मोहन शर्मा द्वारा स्कूल में आयोजित हो रहे विज्ञान मेला ‘उत्प्रेरण 2021’ के समापन सत्र के दौरान दिया गया।

श्रीमती भट्ट का इससे पूर्व सर्राफ पब्लिक स्कूल, खटीमा में 22 वर्ष तक विज्ञान शिक्षण का अनुभव रहा है। विज्ञान शिक्षण के साथ वह स्कूल में विभिन्न भूमिकाओं- डीन, जनसंपर्क, शैक्षिक मूल्यों की निगरानी, तकनीकी घटनाओं, शैक्षिक यात्राओं की रचनात्मकता और उससे जुड़ी नीतियों व प्रक्रियाओं का कार्यान्वयन और मूल्यांकन कुशलतापूर्वक करती आई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पुणे से मानसखंड एक्सप्रेस से 280 पर्यटकों का दल पहुंचा टनकपुर,सभी पर्यटकों का हुआ भव्य स्वागत, मानसखंड यात्रा का भी हुआ शुभारम्भ

शिक्षाविद अंजू भट्ट जहाँ एक निपुण समन्वयक हैं, जिनकी निगरानी में खटीमा के स्कूली बच्चों को गतिविधि आधारित विज्ञान कार्यशाला, सेमिनार, विज्ञान मेला, विद्यार्थी विज्ञान मंथन, जैवविविधता संरक्षण कैंप, प्रदर्शनी व क्विज में प्रतिभाग कर ज्ञान सृजन के अवसर मिलते रहे हैं। उनके व्यक्तिगत मार्गदर्शन में कई बच्चों की शोध परियोजनाएँ, परिकल्पनाएँ व नवाचारी डिज़ाइन राष्ट्रीय बाल विज्ञान काँग्रेस व इन्सपायर अवार्ड मानक कार्यक्रम में चयनित व प्रदर्शित हुई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी स्कूल छिनकी में हर्षोल्लास से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव, श्री हनुमान जी का वेश धारण कर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम में अपनी सुंदर प्रस्तुति की प्रस्तुत

स्पेक्स संस्था द्वारा शिक्षाविद अंजू भट्ट के अकादमिक व प्रशासनिक नेतृत्व की ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए खटीमा के ग्रामीण क्षेत्र में विज्ञान शिक्षा व उसके लोकव्यापीकरण की दिशा में किये जा रहे अतुलनीय योगदान के लिए उत्प्रेरक सम्मान दिया गया है।
इस अवसर पर स्कूल के प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र कुमार भट्ट, निदेशक श्रीमती भट्ट व स्कूल के शिक्षक उपस्थित रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles