रुद्रपुर में मंगलवार को हुए दोहरे हत्याकांड में प्रयुक्त राइफल का उत्तराखण्ड पुलिस के दरोगा से निकला कनेक्शन, जाने क्या है पुलिस के खुलासे में पूरी क्राइम स्टोरी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

रुद्रपुर(उधम सिंह नगर) ऊधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर में मंगलवार को दो सगे भाइयों की मेड विवाद के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने आज खुलासा करते हुए बताया कि जिस राइफल से 5 राउंड गोलियां चली थी वह राइफल मुख्य आरोपी के भाई जो उत्तराखंड पुलिस में तैनात दरोगा राजेश मिश्रा की थी।इसलिए पुलिस ने दरोगा के खिलाफ भी आर्म्स एक्ट के तहत रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी स्कूल छिनकी में हर्षोल्लास से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव, श्री हनुमान जी का वेश धारण कर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम में अपनी सुंदर प्रस्तुति की प्रस्तुत

जबकि उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के प्रीत नगर मलसी गांव में कल हुए दोहरे हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी राकेश मिश्रा व पप्पू मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही हत्या में इस्तेमाल हुई राइफल को भी बरामद कर लिया गया है।

एसएसपी दलीप सिंह कुँवर के अनुसार हत्या में इस्तेमाल हुई राइफल उत्तराखंड पुलिस के काठगोदाम थाने में तैनात दारोगा राजेश मिश्रा की है।जो कि हत्या मामले के मुख्य आरोपियों का भाई है। वही पुलिस ने इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता दया किशन कलौनी के देहरादून में आप पार्टी में शामिल होने के उपरांत खटीमा में किया आप नेताओं ने कलौनी का भव्य स्वागत,कई अन्य ने भी थामा आप का दामन

इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस पूरे हत्याकांड में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें मुख्य अभियुक्त राकेश मिश्रा और पप्पू मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है।जबकि अन्य नामजद आरोपियों की जांच की जा रही है। जांच के बाद उनके खिलाफ भी अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles