रुद्रपुर में मंगलवार को हुए दोहरे हत्याकांड में प्रयुक्त राइफल का उत्तराखण्ड पुलिस के दरोगा से निकला कनेक्शन, जाने क्या है पुलिस के खुलासे में पूरी क्राइम स्टोरी

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

रुद्रपुर(उधम सिंह नगर) ऊधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर में मंगलवार को दो सगे भाइयों की मेड विवाद के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने आज खुलासा करते हुए बताया कि जिस राइफल से 5 राउंड गोलियां चली थी वह राइफल मुख्य आरोपी के भाई जो उत्तराखंड पुलिस में तैनात दरोगा राजेश मिश्रा की थी।इसलिए पुलिस ने दरोगा के खिलाफ भी आर्म्स एक्ट के तहत रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement
Advertisement

जबकि उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के प्रीत नगर मलसी गांव में कल हुए दोहरे हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी राकेश मिश्रा व पप्पू मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही हत्या में इस्तेमाल हुई राइफल को भी बरामद कर लिया गया है।

Advertisement

एसएसपी दलीप सिंह कुँवर के अनुसार हत्या में इस्तेमाल हुई राइफल उत्तराखंड पुलिस के काठगोदाम थाने में तैनात दारोगा राजेश मिश्रा की है।जो कि हत्या मामले के मुख्य आरोपियों का भाई है। वही पुलिस ने इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्र के लिए राहत सामग्री के वाहनों को किया फ्लैग ऑफ

इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस पूरे हत्याकांड में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें मुख्य अभियुक्त राकेश मिश्रा और पप्पू मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है।जबकि अन्य नामजद आरोपियों की जांच की जा रही है। जांच के बाद उनके खिलाफ भी अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *