चंपावत पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने श्री मां पूर्णागिरि मेले क्षेत्र पहुंच मेला तैयारियों व पुलिस बल की तैनाती का लिया जायजा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(उत्तराखंड)- चंपावत जनपद के टनकपुर में लगने वाले सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले की तैयारियों को लेकर जहां प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है। वही 9 मार्च से शुरू होने जा रहे इस सुप्रसिद्ध मेले की तैयारियों का जायजा लेने चंपावत जिले के पुलिस कप्तान देवेंद्र पिंचा टनकपुर मेला क्षेत्र पहुंचे।

पुलिस अधीक्षक चंपावत द्वारा जनपद चंपावत के थाना टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत निकट भविष्य में होने वाले उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मेला श्री मां पूर्णागिरि मेले में कानून एवं शांति व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था के मद्देनजर मन्दिर कमेटी व अधिनस्थ पुलिस बल के साथ मेला क्षेत्र मुख्य मंदिर, काली मंदिर, भैरव मंदिर, ठूलीगाड़ टनकपुर बनबसा क्षेत्र में मेले की तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, कानून एवं शांति व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था के मद्देनजर संचार व्यवस्था, अस्थाई/ मेला कालीन थाना/ चौकियों की व्यवस्था, सेक्टर्स, बैरियर पॉइंट्स, अनाउंसमेंट सिस्टम, डायवर्जन पॉइंट, खोया पाया केंद्र, स्नान घाटों में जल पुलिस की तैनाती, बाहरी जिलों से प्राप्त फोर्स के रूकने एवं भोजन की व्यवस्थाओं, आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: गुमदेश क्षेत्र का प्रसिद्ध तीन दिवसीय चैतोला मेला हुआ शुरू,प्रथम दिन पारंपरिक पोशाक में जत्थौं में आए गांव के लोगों ने बारी-बारी से सिंहासन डोले को पहुंचाया मडगांव

इस अवसर पर किशन तिवारी अध्यक्ष श्री मां पूर्णागिरि मेला कमेटी, अविनाश वर्मा क्षेत्राधिकारी महोदय टनकपुर, चन्द्र मोहन सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना टनकपुर सहित थाना टनकपुर व चौकी ठुलीगाढ़ का पुलिस बल मौजूद रहा।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles