चंपावत पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने श्री मां पूर्णागिरि मेले क्षेत्र पहुंच मेला तैयारियों व पुलिस बल की तैनाती का लिया जायजा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(उत्तराखंड)- चंपावत जनपद के टनकपुर में लगने वाले सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले की तैयारियों को लेकर जहां प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है। वही 9 मार्च से शुरू होने जा रहे इस सुप्रसिद्ध मेले की तैयारियों का जायजा लेने चंपावत जिले के पुलिस कप्तान देवेंद्र पिंचा टनकपुर मेला क्षेत्र पहुंचे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कनखल स्थित जगतगुरू आश्रम में जगतगुरू स्वामी राजराजेश्वराश्रम से शिष्टाचार भेंट कर प्राप्त किया आशीर्वाद

पुलिस अधीक्षक चंपावत द्वारा जनपद चंपावत के थाना टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत निकट भविष्य में होने वाले उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मेला श्री मां पूर्णागिरि मेले में कानून एवं शांति व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था के मद्देनजर मन्दिर कमेटी व अधिनस्थ पुलिस बल के साथ मेला क्षेत्र मुख्य मंदिर, काली मंदिर, भैरव मंदिर, ठूलीगाड़ टनकपुर बनबसा क्षेत्र में मेले की तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  विद्या भारती का प्रशिक्षण ले चुके शिक्षक आज की शैक्षिक कसौटी में दे रहे हैं अपनी अलग चमक,
राजकीय कॉलेजों में छात्रों के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं ये शिक्षक

मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, कानून एवं शांति व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था के मद्देनजर संचार व्यवस्था, अस्थाई/ मेला कालीन थाना/ चौकियों की व्यवस्था, सेक्टर्स, बैरियर पॉइंट्स, अनाउंसमेंट सिस्टम, डायवर्जन पॉइंट, खोया पाया केंद्र, स्नान घाटों में जल पुलिस की तैनाती, बाहरी जिलों से प्राप्त फोर्स के रूकने एवं भोजन की व्यवस्थाओं, आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग की पहली समीक्षा बैठक में की शिरकत,सीएम ने वर्चुअल माध्यम से सूबे के सभी जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

इस अवसर पर किशन तिवारी अध्यक्ष श्री मां पूर्णागिरि मेला कमेटी, अविनाश वर्मा क्षेत्राधिकारी महोदय टनकपुर, चन्द्र मोहन सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना टनकपुर सहित थाना टनकपुर व चौकी ठुलीगाढ़ का पुलिस बल मौजूद रहा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *