खनन क्षेत्र में हाथियों के झुंड का तांडव,सोते मजदूरों को पैरो तले कुचला, एक मजदूर की दर्दनाक मौत,

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लालकुआं(नैनीताल)- नैनीताल जनपद अंतर्गत बिंदुखत्ता गांव के रावत नगर तीन मंदिर क्षेत्र में बुधवार की रात जंगली हाथियों ने जबरदस्त तांडव मचाया। यहां गौला नदी मजदूरों की बस्ती में हाथियों के झुंड ने धावा बोलते हुए एक मजदूर को पैरों तले कुचल दिया।जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisement
Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग एवं पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। घटना से पूरे क्षेत्र में हडकंप मचा हुआ है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात तराई पूर्वी वन प्रभाग गौला रेंज अंतर्गत हाथियों के झुंड ने आतंक मचाते हुए रावत नगर प्रथम स्थित तीन मंदिर के पास गौला नदी किनारे झोपड़ी में खाना खा कर सोने की तैयारी कर रहे मजदूरों पर हमला बोल दिया। जब तक मजदूर कुछ समझ पाते हाथी ने एक मजदूर के पेट में पैर रखकर कुचल दिया जबकि तीन मजदूरों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। 

Advertisement

रावत नगर प्रथम स्थित तीन मंदिर के पास गौला नदी किनारे बिहार व यूपी के करीब दो दर्जन मजदूर झोपड़ी बनाकर रहते है। बुधवार की सांय को दिन भर थक हार कर सभी मजदूर खाना खा कर सोने की तैयारी कर रहे थे  । तभी इमलीघाट की तरफ से आए पांच हाथियों के झुंड ने उनकी झोपड़ी पर हमला कर दिया। जब तक मजदूर कुछ समझ पाते तब तक हाथी ने भुटेली पुत्र वर्मा खरवार निवासी घगरु चंपारण बिहार के सीने में पैर रखकर कुचल दिया। जबकि दूसरे हाथी ने केदार पुत्र चंद्रिका कुबेर स्थान, कुशीनगर यूपी व अनुरुद्ध पुत्र वर्मा खरवार निवासी घगरु चंपारण बिहार को पटक दिया। हाथियों के हमले में भुटेली ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि केदार व अनरुद्ध को गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि कुशीनगर यूपी निवासी राघव को भी चोटे आई है। घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि उक्त घटना में एक मजदूर की मौत तथा दो घायल हैं । उन्होंने बताया मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।वन अधिनियम के अनुरूप मृतक मजदूर को वन विभाग द्वारा मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *