खटीमा के योग प्रशिक्षितों ने अपनी मांगों को लेकर नगर में रैली निकाल किया जोरदार प्रदर्शन,योग शिक्षा को अनिवार्य करने सहित रोजगार की सरकार से की मांग

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- सीमांत खटीमा नगर में योग प्रशिक्षितों
ने योग शिक्षा को अनिवार्य करने वह योग प्रशिक्षितों को रोजगार देने की मांग को लेकर खटीमा नगर में रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया।

Advertisement
Advertisement

खटीमा डिग्री कॉलेज से लेकर खटीमा मुख्य चौक तक योग प्रशिक्षितों द्वारा निकाली गई। इस रैली मे योग प्रशिक्षितों ने हाथों में पोस्टर लेकर अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया। साथ ही खटीमा के मुख्य चौक पर जोरदार प्रदर्शन कर सरकार से उनकी मांगों को जल्द पूरा करने की भी मांग की।

Advertisement

इस अवसर पर प्रदर्शनकारी योग प्रशिक्षितों ने कहा कि वह लंबे समय से सरकार से योग शिक्षा को प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक अनिवार्य कर योग प्रशिक्षितों
को रोजगार के अवसर मुहैया कराने की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार लंबे समय से उनकी मांगों को अनसुना कर रही है। अगर जल्द सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो प्रदेश भर के योग प्रशिक्षित देहरादून कूच कर सरकार को घेरने का काम करेंगे। साथ ही सरकार का विरोध कर जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती अपने आंदोलन को जारी रखेंगे।प्रदर्शन के दौरान हरीश ओझा, गौरव पांडे स्वेता कुशवाहा सहित दजनों योग प्रशिक्षित मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  जी-20 के जरिए वैश्विक स्तर पर मिलेगी उत्तराखंड को नई पहचान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अथक प्रयासों से उत्तराखंड को मिली जी20की तीन बैठको की मेजबानी
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *