चंपावत जिले के अमोड़ी में मैक्स जीप के गहरी खाई में गिरने से तीन की हुई दर्दनाक मौत, तीन अन्य हुए घायल,दुर्घटना में 4 वर्षीय बच्चा रहा सकुशल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत) – चंपावत जिले में सोमवार को अमोड़ी में मैक्स जीप के गहरी खाई में गिरने से तीन की मौत गई गई वही तीन अन्य घायल हो गए थे।वही शाम के समय दुर्घटना में घायल लोगो को उप जिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया।जहाँ दो गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं एक घायल का उपचार जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपने गृह क्षेत्र खटीमा के नगरा तराई बूथ पर किया मतदान,आमजन के साथ लाइन पर लग सपरिवार किया मताधिकार का प्रयोग,

अस्पताल प्रशासन ने तीनो मृतकों के शव मोर्चरी में रखवा दिए है, जिनका पुलिस कार्यवाही के बाद पीएम कराया जाना है l दुर्घटना में दो महिलाओ और एक पुरुष अस्पताल पहुंचने से पहले ही दर्दनाक मौत हो गयी l दुर्घटना की जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने चिकित्सालय पहुंच कर हालातो का जायजा लिया l
अमोड़ी में हुई मैक्स दुर्घटना में सात लोग सवार बताये जा रहे है जिनमे से एक 4 वर्ष का बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है l जबकि तीन लोगो की मौत हो गयी और तीन लोग घायल हुए है, जिनमे दो लोगो की हालात गंभीर बनी हुई है।

दुर्घटना में 60 वर्षीय केशवी देवी पत्नि आन सिंह निवासी मल्ली खटोली, 25 वर्षीय दीपा देवी पत्नि सूरज कुमार निवासी लढाबोरा और 29 वर्षीय हीरा राम पुत्र प्रेम राम निवासी तल्ली खटोली की दर्दनाक मौत हो गयी l वहीं 23 वर्षीय चालक सूरज कुमार पुत्र दुर्गा राम निवासी वैला चम्पावत और 27 वर्षीय सूरज कुमार पुत्र जगदीश राम की गंभीर हालात को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है l वाहन स्वामी कैलाश राम का उपजिला चिकित्सालय में उपचार जारी है l मैक्स में 4 वर्षीय ऋषभ पुत्र सूरज कुमार भी अपने परिजनों के साथ मौजूद था, जिसे पूरी तरह स्वस्थ बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान में चंपावत जिले में 52 प्रतिशत लोगों ने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में किया मतदान,चंपावत विधानसभा में 55.86 लोहाघाट विधानसभा में 46.65 फ़ीसदी लोगों ने दिए वोट

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles