उधम सिंह नगर एसओजी ने काशीपुर इलाके से 30 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब की 400 पेटी बरामद कर यूपी निवासी शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

काशीपुर(उधम सिंह नगर)- उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर इलाके से आज बड़ी खबर सामने आई है।उधम सिंह नगर जिले की एसओजी पुलिस टीम ने 30 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बता दें कि रविवार को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने पुलिस टीम के साथ शुक्ला फार्म के सामने से शराब तस्कर शिवांक चौधरी उर्फ डब्बू पुत्र नरेश सिंह निवासी कुकरझुन्डी, थाना भगतपुर, जिला मुरादाबाद, यूपी हाल निवासी सुभाष नगर, निकट शनि मंदिर, काशीपुर की किराये की दुकान से विभिन्न ब्रांड की पंजाब मार्का 400 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है।

Advertisement
Advertisement

अभियुक्त शिवांक चौधरी को आज सोमवार को एसओजी टीम द्वारा जाफरपुर तिराहा, काशीपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया गया। शिवांक द्वारा बरामद माल की कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताये गई है। पूछताछ करने पर शिवांक ने बताया कि वह मौका देख कर मांग के अनुसार धीरे धीरे अपने वाहनों में उक्त गोदाम से शराब ले जाकर लोगो को सप्लाई करता था। बरामद शराब के नकली होने की भी संभावना है। जिसे परीक्षण हेतु पुलिस टीम द्वारा विधि विज्ञान प्रयोगशाला देहरादून भिजवाया जायेगा।

Advertisement

वहीं, दुकान स्वामी जगवीर सिंह नेगी पुत्र राजेंद्र सिंह नेगी निवासी शुक्ला फार्म, किच्छा बायपास, तीन पानी, थाना ट्रांजिट कैंप, जनपद उधम सिंह नगर ने पूछताछ करने पर बताया कि अंग्रेजी शराब रखने हेतु यह दुकान शिवांक चौधरी को वर्ष 2017-18 में आबकारी की बिक्री हेतु प्रतिमाह 9,000 रूपये किराए पर दी गई थी परन्तु वर्ष 2018 दिसंबर के बाद उक्त शिवांक चौधरी द्वारा न ही उक्त गोदाम से शराब हटाई गई और न ही दुकान का कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाया गया। शिवांक चौधरी गुपचुप तरीके से दुकान में आकर 8-10 पेटी प्रत्येक सप्ताह ले जाते रहता था। किराया मांगने पर आनाकानी करता था।

यह भी पढ़ें 👉  केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरूकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय हरिद्वार के 113 वें दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में किया प्रतिभाग,प्रदेश वासियों को दी नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं

एसओजी द्वारा बरामद अंग्रेजी शराब में ब्रांड ओल्ड एरा कुल 124 पेटी, ब्रांड क्वीन नाईट कुल 124 पेटी, ब्रांड वाइल्ड बीस्ट कुल 120 पेटी, ब्रांड लंदन स्ट्रीट कुल 32 पेटी कुल – 400 पेटी , कीमत लगभग 30 लाख आंकी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  द इंडियन एक्सप्रेस' की वर्ष 2023 के लिए जारी की सूची
में देश के 100 मोस्ट पॉवर फुल इंडियंस की सूची में उत्तराखंड के सीएम धामी भी हुए शामिल

पुलिस टीम में एसओजी/एडीटीएफ प्रभारी एसआई कमलेश भट्ट, कां. प्रभात चौधरी धर्मवीर, प्रमोद कुमार, पंकज बिनवाल, भूपेंद्र सिंह, विनोद कन्याल, संतोष, गोकुल टम्टा, कुलदीप, नीरज शुक्ला, ललित कुमार, भूपेंद्र आर्य, विनय कुमार, मुकेश कुमार, महिला कां. अरुणा, कंचन तथा चालक मदन लाल शामिल थे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *