उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन, गौरव शर्मा बने अध्यक्ष

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)- उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन टनकपुर की नई कार्यकारिणी का टनकपुर में गठन कर लिया गया है। टनकपुर में मृतक आश्रित संगठन के संरक्षक गंगा गिरी गोस्वामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सरकार से जल्द से जल्द मृतक आश्रितों को नौकरी में समायोजित करने की मांग को लेकर नई कार्यकरिणी का गठन किया गया।

Advertisement
Advertisement

बैठक में सर्वसम्मति से गौरव शर्मा को जहां अध्यक्ष चुना गया।जबकि महासचिव पद पर अभिषेक सिंह को जिम्मेदारी दी गई वही उपाध्यक्ष पद पर शुभम कापड़ी व रोहित चंद को चुना गया।कोषाध्यक्ष राहुल यादव,प्रचार मंत्री नीलम सिंह संगठन मंत्री कुलदीप कुमार तो गंगा गिरी गोस्वामी को संरक्षक चुना गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: सीएम धामी के खिलाफ 2012 विधानसभा चुनाव लड़ने वाले बीजेपी नेता को वर्ष 2017 में उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे में जिला न्यायालय से दो वर्ष का हुआ कारावास,आप भी जाने आखिर कौन है वो बीजेपी नेता,किस मुकदमे में हुई सजा

वहीं उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन टनकपुर के अध्यक्ष चुने गए गौरव शर्मा ने कहा कि लंबे समय से उत्तराखंड परिवहन निगम में मृतक आश्रितों को नौकरियां नहीं दी जा रही है। जिसके लिए मृतक आश्रित प्रदेश भर में आंदोलनरत हैं। वही अध्यक्ष होने के नाते उनका पूरा प्रयास रहेगा की लगातार सरकार पर उनकी वाजिब मांगों को मनवाने का दबाव बनवा जल्द से जल्द म्रतक आश्रितों को रोडवेज में नियुक्ति दिलवाई जा सके। इसके लिए वह लगातार अपने आंदोलन को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। अध्यक्ष गौरव शर्मा ने उत्तराखंड सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द उत्तराखंड सरकार रोडवेज के मृतक आश्रितों को रोडवेज में समायोजित करने का काम करें।

यह भी पढ़ें 👉  रसायन विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. आशीष उपाध्याय ने मौखिक प्रस्तुतीकरण में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर खटीमा महाविद्यालय एवं कुमाऊं विश्वविद्यालय का परचम राष्ट्रीय स्तर पर फहराया

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *