उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन, गौरव शर्मा बने अध्यक्ष

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)- उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन टनकपुर की नई कार्यकारिणी का टनकपुर में गठन कर लिया गया है। टनकपुर में मृतक आश्रित संगठन के संरक्षक गंगा गिरी गोस्वामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सरकार से जल्द से जल्द मृतक आश्रितों को नौकरी में समायोजित करने की मांग को लेकर नई कार्यकरिणी का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा शारदा नहर में डूबी महिला की तलाश हेतु एसडीआरएफ व जल पुलिस ने चलाया सर्च अभियान,नहर में डूबी विवाहिता महिला बनबसा मीना बाजार अपने पिता के घर मुरादाबाद से थी आई

बैठक में सर्वसम्मति से गौरव शर्मा को जहां अध्यक्ष चुना गया।जबकि महासचिव पद पर अभिषेक सिंह को जिम्मेदारी दी गई वही उपाध्यक्ष पद पर शुभम कापड़ी व रोहित चंद को चुना गया।कोषाध्यक्ष राहुल यादव,प्रचार मंत्री नीलम सिंह संगठन मंत्री कुलदीप कुमार तो गंगा गिरी गोस्वामी को संरक्षक चुना गया।

वहीं उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन टनकपुर के अध्यक्ष चुने गए गौरव शर्मा ने कहा कि लंबे समय से उत्तराखंड परिवहन निगम में मृतक आश्रितों को नौकरियां नहीं दी जा रही है। जिसके लिए मृतक आश्रित प्रदेश भर में आंदोलनरत हैं। वही अध्यक्ष होने के नाते उनका पूरा प्रयास रहेगा की लगातार सरकार पर उनकी वाजिब मांगों को मनवाने का दबाव बनवा जल्द से जल्द म्रतक आश्रितों को रोडवेज में नियुक्ति दिलवाई जा सके। इसके लिए वह लगातार अपने आंदोलन को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। अध्यक्ष गौरव शर्मा ने उत्तराखंड सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द उत्तराखंड सरकार रोडवेज के मृतक आश्रितों को रोडवेज में समायोजित करने का काम करें।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर उपजिला अस्पताल के चीफ फार्मासिस्ट महेश भट्ट के बेटे रोमित भट्ट ने देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएससी में पाया 390 वां स्थान,,आईपीएस में होगा चयन,परिजनों में खुशी की लहर

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles