मझोला के पॉवर लिफ्टिंग खिलाड़ी अश्वनी के उत्तराखंड में आयोजित प्रतियोगिता में चैंपियन बनने पर युवा कांग्रेसी नेता अंकित सहित विभिन्न गणमान्य लोगों ने किया सम्मानित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मझोला(उत्तर प्रदेश)- उत्तराखंड से लगे उत्तर प्रदेश के मझोला क्षेत्र के निवासी अश्वनी ने उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में आयोजित पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आकर मथुरा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बेहतरीन पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी पश्चिमी की इस उपलब्धि पर खटीमा के युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अंकित सिंह ने ₹5000 की नगद धनराशि दे युवा खिलाड़ी का सम्मान किया है। इसके अलावा पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी अश्वनी को मझोला के विभिन्न संगठनों व गणमान्य लोगों ने भी सम्मानित करने का काम किया है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजपुर रोड स्थित होटल में मीडिया से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की 09 साल की उपलब्धियों की दी जानकारी

हम आपको बता दे की मझोला के करतार जिम में अपने आप को पॉवर लिफ्टिंग में निखार कर अपने परिवार के साथ साथ मझोला का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी अश्वनी को मझोला के जन प्रतिनिधियों, व्यापारी नेता सहित एजिकेश्म के संस्थापक ने जिम में हुए सम्मान कार्यक्रम में नगद राशि भेट कर सम्मानित किया।

Advertisement

मझोला के प्रसिद्ध करतार जिम में आयोजित सम्मान कार्यक्रम चैंपियन छात्र अस्वनी को मझोला नगर पंचायत के चेयरमैन डॉक्टर मुन्ने खां व जिम ओनर सतविंदर सिंह ने माला पहनाकर सम्मानित किया।मझोला निवासी अस्वनी ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में कुमाऊ बेंच प्रेस एवम डेडलिफ्ट चैंपियन सीप 2022 में 95, किलो पावर लिफ्टिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अश्वनी के सम्मान कार्यक्रम में युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष खटीमा अंकित सिंह ने 5100 नगद राशि प्रदान की।एजुकुटी डिग्री कॉलेज के एम डी गुरप्रीत सिंह गोपी ने छात्र की उपलब्धि पर छात्र को आधी फीस कर अपने कॉलेज में पढ़ाने के लिए कहा।जबकि मझोला नगर पंचायत के चेयरमैन डॉक्टर मुन्ने खां ने भी पावर लिफ्टिंग में प्रथम स्थान पाने वाले अस्वनी के 5100 की नगद पुरस्कार दिया। व्यापार मंडल के साथ जिला अध्यक्ष कपिल अग्रवाल ने खिलाड़ी की सराहना की
अपने स्कूल के छात्र अस्वनी एस के पब्लिक स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र प्रसाद प्रिंस ने खिलाड़ी की सराहना की युवा नेता निशांत प्रताप सिंह ने भी खिलाड़ी का उत्साह बड़ाया।

यह भी पढ़ें 👉  गुरु नानक देव जी महाराज के आध्यात्मिक चमत्कार का गवाह है, गुरुद्वारा श्रीरीठा साहिब,
गुरु घर में हुए चमत्कार को नमस्कार करने के लिए पहुंचते हैं लाखों श्रद्धालु

इस अवसर पर फुटबॉल कोच त्रिमोहन ने मझोला क्षेत्र में पुराने समय से ही खेल प्रतिभाओं के राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने की बात कही।साथ ही मझोला के प्रतिभाशाली खिलाड़ी अश्वनी की उपलब्धि पर उसे बधाई दे उसके उल्ल्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर दलजिंदर सिंह कुलवंत सिंह, के वी सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  जीआईसी बापरू में इंग्लिश स्पीकिंग एवं डाउट क्लीयरेंस डे का हुआ आयोजन,छात्रों ने बहुमुखी प्रतिभा का किया प्रर्दशन
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *