जानिए प्रदेश की किस कोतवाली गेट पर चालान नहीं कोविड टेस्ट से गुजरना पड़ा राहगीरों को

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)-अक्सर किसी भी कोतवाली गेट पर पुलिस टीम का सड़क पर जमावड़ा देख साफ जाहिर हो जाता है कि पुलिस कोतवाली गेट पर परिवहन नियमो के पालन को लेकर चेकिंग अभियान चला रही है।लेकिन आज उधम सिंह नगर के खटीमा कोतवाली गेट पर हमेशा की तरह सड़क के दोनों तरफ पुलिस तो खड़ी हुई लेकिन उद्देश्य आज वाहनो का चालान नही बल्कि कोतवाली गेट से गुजरने वालो के कोविड टेस्ट करना था।

Advertisement
Advertisement

शुक्रवार सुबह से ही कोतवाली खटीमा गेट पर स्वास्थ्य विभाग की कोविड सेंपलिंग टीम द्वारा कोतवाली में आने वाले व उसके सामने से गुजरने वाले लोगो के कोरोना टेस्ट किये गए।इस दौरान पुलिस की टीम भी कोतवाली गेट पर मौजूद रही जिन्होंने आमजन को रोक कर उनके कोरोना टेस्ट कराने में स्वास्थ्य विभाग की टीम का सहयोग किया।अचानक से कोतवाली गेट पर पुलिस की टीम द्वारा चालान की जगह लोगो को कोरोना टेस्ट कराने के लिए समझाने व स्वास्थ्य विभाग की टीम के पास भेजने पर हड़कंप रहा।कई लोग कोरोना जांच की डर से कोतवाली गेट से पहले ही वापस लौटते देखे गए।

Advertisement

वही कोरोना सेम्पलिंग टीम के हेड डॉ संदीप मिश्रा के अनुसार जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में सीमान्त क्षेत्र खटीमा कोरोना सेम्पलिंग का दायरा बढ़ाया जा रहा है।जिसमे रेपिड एटिंजन टेस्ट व आरटीपीसीआर जांचे की जा रही है। वही खटीमा कोतवाली गेट में आज कोतवाली पुलिस के सहयोग से कोतवाली में आने वाले व सामने से गुजरने वाले लोगो की कोरोना सेंपलिंग का कार्य किया जा रहा है।क्योंकि खटीमा में कुछ दिनों में कोरोना संक्रमन का ग्राफ घटा है।इसलिए संक्रमण की सम्भावनाओ को बिल्कुल खत्म करने के उद्देश्य से सीमान्त क्षेत्र खटीमा में कोरोना सेंपलिंग की मात्रा को बढ़ाया जा रहा है।उसी के तहत खटीमा कोतवाली गेट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना जांच कर रही है।आजलगभग 200 लोगो की कोरोना जांच का लक्ष्य रखा गया है।इसे धीरे धीरे बड़ा सीमान्त क्षेत्र को संक्रमण मुक्त करने का प्रयास किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *