टनकपुर कोतवाली पुलिस को आखिर टनकपुर नगर में क्यों निकालना पड़ा फ्लैग मार्च,पढ़े पूरी खबर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)- सीमांत टनकपुर क्षेत्र में जहां लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे है।इसके बावजूद भी आमजन द्वारा द्वारा कोविड-19 नियमो के उल्लंघन करने के मामले सामने आ रहे है। इसी बात को देखते हुए शुक्रवार को टनकपुर कोतवाली पुलिस टीम ने पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा और कोतवाल जसवीर चौहान के नेतृत्व में पूरे टनकपुर नगर में फ्लैग मार्च निकाला।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजपुर रोड स्थित होटल में मीडिया से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की 09 साल की उपलब्धियों की दी जानकारी

पुलिस ने इस दौरान जहां आम जनता से कोविड-19 नियमो का पालन करने सोशल डिस्टेंसिंग बनाने रखने, मास्क व सैनिटाइज का प्रयोग करने आदि बातों की अपील की। वही जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु लगाए गए कोविड कर्फ्यू के दौरान जनता की हर संभव मदद का भी पुलिस ने भरोसा दिलाया।

Advertisement

वही मीडिया से रूबरू होते हुए टनकपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा ने कहा कि जिस तरह से लगातार कोविड-19 संक्रमन के मामले भयावह स्थिति की ओर बढ़ रहे हैं उसको देखते हुए टनकपुर कोतवाली पुलिस टीम के साथ आज उन्होंने लोगों को कोविड-19 नियमो का पालन कराने का संदेश देने हेतु पूरे नगर में फ्लैग मार्च निकाला।टनकपुर की जनता से कोविड-19 नियमो का पालन करने की अपील की गई है। पुलिस आम जनता की हर संभव मदद के लिए जहां तैयार है इसके बावजूद भी अगर कोई अनावश्यक रूप से कोविड कर्फ्यू के दौरान घूमता पाया जाता है या कोविड-19 नियमो का उलंघन करता है तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाएगी।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *