फर्जी दस्तावेजों के सहारे 23 साल शिक्षा विभाग में नौकरी करने वाले फरार इनामी शिक्षक को पुलिस ने दबोचा,

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नानकमत्ता (उधम सिंह नगर)- पिछले 23 सालों से शिक्षा विभाग में फर्जी दस्तावेजों के सहारे सहायक अध्यापक के पद पर नौकरी करने वाले फरार शिक्षक को नानकमत्ता पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है।पुलिस की गिरफ्त में आये फरार इनामी शिक्षक समरपाल के खिलाफ शिक्षा विभाग में पिछले 23 सालों से फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों के सहारे सहायक अध्यापक की नौकरी करने का आरोप है।

Advertisement
Advertisement

शिक्षा महकमे की जांच में पकड़ में आने के बाद बर्खास्त किये गए शिक्षक समरपाल के खिलाफ उप खण्ड शिक्षा अधिकारी सितारगंज सुषमा गौरव द्वारा नानकमत्ता थाने में 24 मई 2020 को मुकदमा दर्ज कराया गया था।जिस पर नानकमत्ता थाने में उक्त शिक्षक के खिलाफ एफआईआर नम्बर 120/2020 के तहत धारा 420/467/468/471 के तहत मुकदमा पंजिकृत किया गया था।मुकदमा पंजिकृत होने के बाद से ही उक्त आरोपी शिक्षक फरार चल रहा था।जिस पर लगातार फरार होने के चलते एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा आरोपी शिक्षक पर 2500 का इनाम भी घोषित कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्णागिरी मेला क्षेत्र एक बार फिर हुआ सड़क हादसा, पूर्णागिरी मार्ग में चिलियागोल के नजदीक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक की हुई दर्दनाक मौत,पिछले दो दिनों में सड़क दुर्घटना में 6ने गंवाई अपनी जान

नानकमत्ता पुलिस वांछित आरोपियों की धर पकड़ के एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा मिले निर्देश के अनुपालन में नानकमत्ता एसओ कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी शिक्षक को सर्विलांस की मदद से जसपुर के अफजलगढ़ बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया है।पुलिस की गिरफ्त में आया फरार शिक्षक यूपी के जिला अमरोहा थाना नौगवा इलाके का निवासी है।वही उत्तराखण्ड शिक्षा विभाग में पिछले 23 साल से सहायक अध्यापक के रूप में फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नोकरी कर रहा था।वही कागजो में भी शिक्षक द्वारा अपना पता फर्जी दर्ज कराया हुआ था।विभागीय जांच में पकड़े जाने के बाद उक्त शिक्षक को बर्खास्त कर उसके खिलाफ नानकमत्ता थाने में शिक्षा विभाग द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी।मई 24 मई 2020 से वांछित चल रहे आरोपी शिक्षक को नानकमत्ता पुलिस ने आखिरकार गिरफ्ततार कर ही लिया है।जिसे पुलिस द्वारा आज जेल भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने परेड ग्राउण्ड में खेल विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में खेल रत्न व द्रोणाचार्य पुरस्कार किए वितरित,बैडमिन्टन खिलाड़ी लक्ष्य सेन व एथलेटिक्स खिलाड़ी चन्दन सिंह उत्तराखंड खेल रत्न से किया सम्मानित

वही ढाई हजार के इनामी फरार शिक्षक को गिरफ्तार करने वाली टीम में नानकमत्ता एसओ कमलेश भट्ट,उ0नि0 धर्मेंद्र आर्य,कॉन्स्टेबल प्रकाश आर्या,बोबीन्द्र कुमार,हेम चन्द्र फुलारा, वीरेंद्र बोहरा,रोहित चौधरी व एसओजी के कॉन्स्टेबल भूपेंद्र आर्या शामिल रहे।

[smartslider3 slider=”2″]
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *