आप काअभियान #SelfieWithSchool के माध्यम से जनता दिखाए मुख्यमंत्री को सूबे के स्कूलो की असल हकीकत

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
[smartslider3 slider=”3″]

टनकपुर(चम्पावत)- आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा ने प्रेस वार्ता के माध्यम से, आप के नए अभियान की जानकारी दी है। इस अभियान के तहत , अब उत्तराखंड के स्कूलों की बदहाली और बेहतर शिक्षा के दावों पर निर्णायक फैसला जनता का होगा। जिस तरह से दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान, यहां के स्कूलों के हालत और शिक्षा पर चिंता व्यक्त की तो प्रदेश के मंत्री,विधायक तमाम दावे करते नजर आए यहां तक उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने उत्तराखंड में दिल्ली से बेहतर स्कूलों का दावा कर दिया। इसके बाद आप ने इसका फैसला अब पूरी तरह देवभूमि की जनता पर छोड़ दिया है ।इसी कड़ी में आप ने पूरे प्रदेश के स्कूलों के हालात पर #SelfieWithSchool
अभियान की शुरुआत की है।

Advertisement
Advertisement

तीन दिन 8,9 और 10 तारीख तक चलने वाले इस अभियान में आप ने जनता से अपील की है कि आप अपने स्कूलों की बदहाली से सीधे मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री को,सोशल प्लेटफॉर्म के जरिए दिखाएं,वीडियो बनाएं,सेल्फी लें और इसको सीधे भेज दीजिए ताकि बेहतर शिक्षा के सरकार के दावों की पोल खुल सके। तीन दिन के इस अभियान #SelfieWithSchool में उत्तराखंड की जनता अपने आस पास के स्कूलों के हालत पर सेल्फी या वीडियो बनाकर अपने सोशल माध्यम से मुख्यमंत्री या शिक्षा मंत्री को भेज सकते हैं या व्हाट्सएप नम्बर पर भेज सकते हैं जिसका नम्बर 8800026100 होगा।स्कूलों की बदहाली की दशा पर,जनता द्वारा भेजे गए वीडियो को आम आदमी पार्टी अपने प्लेटफॉर्म से मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री तक पहुंचाएगी ताकि इनके बेहतर शिक्षा देने के दावों की पोल खुल जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत 50 हेल्थ ए.टी.एम. को गढ़वाल मण्डल के चिन्हित चिकित्सा इकाईयों में स्वास्थ्य स्क्रीनिंग हेतु अनुबन्ध हस्ताक्षरित किया गया

आप प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा के अनुसार आप के इस अभियान के तहत, सरकार के अच्छे शिक्षा देने के दावे कितने खोखले है इसकी पोल भी खुल जाएगी। इसी के साथ आप पार्टी ने जनता से आवाहन किया है वो भी अपने आस पास के स्कूलों की दशा के साथ अपना फोटो या विडियो व्हाट्सएप कर सकते है।
आपको बता दें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के उत्तराखंड दौरे के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के विधानसभा के एक स्कूल की दशा देखने के बाद ,उत्तराखंड सरकार के मंत्री ,विधायक बौखला कर अनर्गल बयानबाजी पर उतर आए थे। जिसके बाद कल खुद उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री ने उत्तराखंड में बेहतर स्कूली शिक्षा के दावे किए । इसी कड़ी मे अब आप के इस अभियान #SelfieWithSchool से जमीनी हकीकत उत्तराखंड की जनता,खुद उत्तराखंड सरकार के सामने लाएगी जिसमें जनता से भी आप पदाधिकारियों ने अपील की आप भी अपने बच्चों के बेहतर भविष्य और उत्तराखंड की शिक्षा की जागरूकता में अपना योगदान दें।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: सीएम धामी के खिलाफ 2012 विधानसभा चुनाव लड़ने वाले बीजेपी नेता को वर्ष 2017 में उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे में जिला न्यायालय से दो वर्ष का हुआ कारावास,आप भी जाने आखिर कौन है वो बीजेपी नेता,किस मुकदमे में हुई सजा

इस मौके पर आप प्रवक्ता संगीता शर्मा ने कहा,पिछले 20 सालों में उत्तराखंड की शिक्षा व्यवस्था लचर हो गई ,पहाड़ों पर टीचर नहीं है हालात ये है कि बच्चों की कमी के चलते कई स्कूल बंद कर दिए गए और कई बंद होने की कगार पर है । अगर हालात ऐसे ही रहे तो कैसे उत्तराखंड में बच्चों के भविष्य को बनाया जा सकता है। आप प्रवक्ता के अनुसार,तीन दिन के इस अभियान से उत्तराखंड के शिक्षा मॉडल की पोल खुल जाएगी।शिक्षा के बेहतर दावों की इस अभियान के माध्यम से असल हकीकत सामने आ जायेगी।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *