आप का आरोप आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रही सरकार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चम्पावत- आप आदमी पार्टी ने प्रदेश में अपनी दस्तक देने के साथ ही सरकार पर हमले तेज कर दिए है।चम्पावत जिले की आप प्रवक्ता व विधानसभा प्रभारी संगीता शर्मा ने प्रदेश सरकार पर आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है।उनके अनुसार प्रदेश सरकार जनता के स्वास्थ्य को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। उत्तराखंड की एक बड़ी आबादी स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में जी रही है । आये दिन स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव के कारण गर्भवती महिलाओं , नवजात शिशुओं , बुजुर्गों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन कार्य हुआ शुरू, मूल्यांकन हेतु प्रथम दिवस उपस्थित परीक्षक अंकेक्षक व उप प्रधान परीक्षकों को मूल्यांकन पूर्व प्रशिक्षण किया गया प्रदान

चम्पावत जनपद में सीमांत क्षेत्र में पड़ने वाले कई गांव आज भी सड़क न होने की वजह से मीलों पैदल चलकर अस्पताल पहुँचते हैं। चम्पावत के नौलिया गांव ,कलिया धुरा , चूका , गोलडांडा ,गूँठा , भनार , तल्लदेश आदि जैसे दर्जनों गांवों जिनकी जिला अस्पताल से दूरी लगभग 100 किमी पड़ती है जहाँ ज्यादातर गांवों में सड़क के नाम पर बस एक पतली पगडंडी है। नाजुक हालत पर मरीजों को यहां से डोली में बिठाकर या खाट पर लिटाकर अस्पताल लाना पड़ता है। और अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सको एवं संसाधनों के अभाव के कारण उन्हें इलाज नहीं मिल पाता व छुटपुट बीमारियों में भी महानगरों को रैफर कर दिया जाता है।

आप के अनुसार चम्पावत जनपद में चिकित्सकों के आधे से ज्यादा पद रिक्त पड़े हैं । इसके अलावा मंच , भिंगरांडा , टनकपुर सरकारी चिकित्सालयों के हालात भी नाजुक बने हुए हैं ।पहाड़ों में सरकारी अस्पतालों में चिकित्सक एवं जरूरी संसाधनों की कमी से कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। चंपावत जिला अस्पताल को “बेस अस्पताल” बनाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 25 दिसंबर 2014 को घोषणा की थी जिसके पश्चात 10 अप्रैल 2015 को शासन से इस प्रस्ताव को हरी झंडी भी मिल चुकी थी । लेकिन 65 माह से भी अधिक समय बीत जाने के बाद आज तक चम्पावत जिलाचिकित्सालय को बेस अस्पताल बनाने का कार्य शुरू नहीं हो पाया ।
स्वास्थ्य लाभ के लिए सैकड़ों मरीजों को हल्द्वानी या फिर अन्य महानगरों की तरफ रुख करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या की खबर उपरांत बीते रोज रीठा साहिब क्षेत्र में पसरा रहा सन्नाटा,रीठा साहिब व्यापार संघ ने बाबा तरसेम को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री के पास खुद स्वास्थ्य जैसा महत्वपूर्ण मंत्रालय होने के वावजूद भी स्वास्थ्य सेवाओं के हालात बदत्तर है ।आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री से यह सवाल पूछती है कि आखिर कब तक सरकार जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करती रहेगी । कबतक सरकारी अस्पताल यूँही बदहाल रहेंगे । कबतक स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में गर्भवती महिलाएं ,बुजुर्ग रस्ते में दम तोड़ती रहेंगें , कबतक नवजात बच्चे दुनिया मे आने से पहले ही दम तोड़ देंगे । वही आम आदमी पार्टी ने देवभूमि की जनता के साथ स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर सरकार द्वारा छलावा बन्द करने की बात कही है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles