खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा कोतवाली पुलिस द्वारा खटीमा क्षेत्र में बाइक चोरी मामलों का खुलासा करते हुए चोरी की तीन बाइकों के साथ दो बाइक चोर युवकों को गिरफ्तार किया है।वही चोरी की घटना में प्रयुक्त एक बाइक भी पुलिस द्वारा बरामद की गई है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी खटीमा मनोज कुमार ठाकुर ने बाइक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 17 जून को बग्गा चौवन निवासी सुनील यादव द्वारा बाइक चोरी का खटीमा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था।जिसके उपरांत पुलिस टीम गठित कर खटीमा क्षेत्र के चालीस सीसीटीवी कैमरों के निरीक्षण कर संधिग्ध लोगो से कड़ी पूछताछ की गई।वही मुखबिरों व सीसीटीवी वीडियो में सामने आए संदिग्धों की तलाश में चलाए गए चैकिंग अभियान में मझोला चौकी क्षेत्र से तो संदिग्ध बाइक सवारों को गिरफ्तार किया।जिनके कब्जे से बरामद बाइक का इंजन व चेचिस नम्बर दर्ज मुकदमे के अनुरूप पाया गया।वही पकड़े गए युवक मोहित सिंह व दीपक कुमार निवासी न्यूरिया जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश से पूछताछ व उनकी निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक ओर बरामद की गई।जिन्हें बाइक चोरों द्वारा खटीमा सरकारी अस्पताल व पीलीभीत जिले से चोरी किया गया था।
वही इन युवकों द्वारा चोरी के दौरान प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने बरामद किया है।पकड़े गए बाइक चोरों को दर्ज मुकदमों के आधार पर न्यायालय में पेश कर रिमांड में लिए जाने की पुलिस द्वारा तैयारी की जा रही है।बाइक चोरी प्रकरण में बाइक चोर व चोरी की बाइकों को बरामद करने वाले पुलिस कर्मियों की टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक खटीमा कोतवाली लक्ष्मण सिंह,उप निरीक्षक जगत सिंह शाही,उप निरीक्षक पंकज सिंह महर,एचसीपी महावीर सिंह,कॉन्स्टेबल मो0 नासिर,शहनवाज अंसारी,दीपक कुमार,शंकर सिंह,हरेंद्र थापा,तपेन्द्र जोशी, अवधेश आदि शामिल रहे।






