टनकपुर पुलिस व एसओजी ने 20 लाख की स्मैक संग दो तस्कर किये गिरफ्तार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- टनकपुर कोतवाली पुलिस ने मादक प्रदार्थो की तस्करी रोकथाम हेतु एसओजी टीम के साथ मिल लगभग 20 लाख कीमत की स्मेक बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा 81.71 ग्राम अवैध स्मैक संग दो तस्करो को भी गिरफ्तार किया है। स्मैक की बरामदगी मामले में पूरे चम्पावत जिले में पुलिस टीम की यह अब तक की सबसे बड़ी सफलता है l

पूरे मामले के अनुसार टनकपुर कोतवाली पुलिस व एसओजी को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब 20 लाख की स्मैक के साथ दो ओरोपियो को पुलिस ने दबोच लिया।दोनो के पास से पुलिस को तलासी लेने पर लगभग 82 ग्राम स्मैक बरामद की हुई है l टनकपुर कोतवाल जसवीर चौहान के अनुसार कल देर शाम एस.ओ.जी एंव टनकपुर कोतवाली पुलिस ने चैकिग के दौरान शारदा स्टोन क्रेशर तिराहे पर शक के आधार पर दो लोगो को पकड़ा और जब उनकी तलाशी ली गई तो दोनो के पास से लगभग 82 ग्राम स्मैक बरामद की गई।

पकड़े गए दोनो आरोपी सद्दाम पुत्र अकील अहमद एवं फैजान पुत्र अकील अहमद थाना फतेहगंज पश्चिमी बरेली यूपी के रहने वाले है तथा काफी समय से सीमान्त क्षेत्र में स्मेक तस्करी करने की बात को स्वीकार कर रहे है।चम्पावत जिले की पुलिस के पिछले स्मेक बरामदगी के रिकार्ड को अगर देखे तो चम्पावत जिले में पुलिस की यह अब तक कि सबसे बड़ी स्मैक की बरामदगी है।जिसकी अंतराष्ट्रीय मार्केट में कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है l पुलिस के मुताबिक दोनो तस्कर नेपाल के किसी तस्कर को स्मैक की डिलीवरी करने आये थे जिन्हें पुलिस ने चैकिंग के दौरान दबोच लिया l दोनो अभियुक्तो के विरूद्घ धारा 8/22 NDPS ACT के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है l

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

One Comment