ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत मनिहारगोठ, टनकपुर क्षेत्र से 05 किलोग्राम चरस के साथ 01 नेपाली तस्कर गिरफ्तार,पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्यवाही में मिली बड़ी सफलता

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत) सूबे के मुख्यमन्त्री द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद चम्पावत में पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देशानुसार व सीओ टनकपुर के नेतृत्व में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत टनकपुर पुलिस व एसओजी को नशा रोकथाम हेतु बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस टीम ने 31 मई थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत जद्दर ग्राउण्ड, मनिहारगोठ, शीशम जंगल, टनकपुर क्षेत्र से अभियुक्त दिनेश सिंह रावत पुत्र हरीश सिंह रावत, उम्र -35 वर्ष, निवासी ग्राम भटैना, थाना ब्रह्मदेव, तहसील महेन्द्र नगर, जिला कंचनपुर, नेपाल राष्ट्र को 05 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी आपदा के बाद सीएम धामी ग्राउंड जीरो पर आपदा क्षेत्रों का ले रहे जायजा,पौड़ी गढ़वाल के थलीसैंण और पाबौ ब्लॉक में पहुंच आपदा पीड़ितों से की मुलाकात,रेस्क्यू अभियान में तेजी के निर्देश

उक्त मामले के सम्बन्ध में थाना टनकपुर में मु0 FIR N0-55/23 अन्तर्गत धारा 08/20 एनडीपीएस एक्टके तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए नेपाली चरस तस्कर से पूछताछ में बताया गया कि उसके द्वारा यह चरस ब्रह्मदेव नेपाल से स्वयं ही तैयार कर भारत राष्ट्र समीवर्ती मैदानी क्षेत्रों यथा टनकपुर, बनबसा, खटीमा में ऊंचे दामों में बेचने हेतु जा रहा था। चरस तस्करी में पुर्व में पकड़े गये तस्करों द्वारा भी उक्त व्यक्ति के चरस तस्करी के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी थी तभी से जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा लगातार उक्त व्यक्ति पर नजर रखी जा रही थी।जिस पर पुलिस टीम को उक्त चरस तस्कर को चरस तस्करी के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 का पांचवा जत्था पहुंचा टनकपुर,देश भर के 16 राज्यों से 50 यात्री पहुंचे टनकपुर पर्यटक आवास गृह,सभी यात्रियों का हुआ भव्य स्वागत,अंतिम जत्थे के रूप में उत्तराखंड पहुंचे आतिथ्य सत्कार से हुए भावविभोर

आरोपी नेपाली चरस तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चन्द्रमोहन सिंह प्रभारी निरीक्षक टनकपुर, SI सुरेन्द्र सिंह खड़ायत प्रभारी SOG चंपावत, SI जितेन्द्र सिंह बिष्ट चौकी प्रभारी मनिहारगोठ,HC मतलूब खान SOG,HC गणेश बिष्ट SOG, HC मनोज बैरी SOG,कांस्टेबल.उमेश राज SOG,कांस्टेबल.नवल किशोर ANTF,कांस्टेबल महेश मेहता ANTF,कांस्टेबल अशोक वर्मा ANTF,कांस्टेबल.गिरिश भट्ट (सर्विलांस) आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी आपदा के बाद सीएम धामी ग्राउंड जीरो पर आपदा क्षेत्रों का ले रहे जायजा,पौड़ी गढ़वाल के थलीसैंण और पाबौ ब्लॉक में पहुंच आपदा पीड़ितों से की मुलाकात,रेस्क्यू अभियान में तेजी के निर्देश
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles