बनबसा जगबूडा पुल व टनकपुर ककरारी गेट पर चैकिंग के दौरान 08 लाख की नकदी हुई बरामद,पुलिस, फ्लाईग स्क्वाड टीम व स्थैतिक निगरानी टीम को मिली सफलता

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चम्पावत)-आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद चम्पावत के बनबसा व टनकपुर के थानाध्यक्षों को आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने के एसपी चंपावत देवेंद्र पींचा व सीओ टनकपुर अविनाश वर्मा द्वारा निर्देशित किया गया है।आदेशों के अनुपालन में बनबसा जगबूड़ा पुल व बॉर्डर एरिया के विभिन्न स्थानों में सघन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे है। इसी अभियान के तहत मंगलवार 18 जनवरी को टनकपुर ककराली गेट व जगबूड़ा पुल पर पुलिस, फ्लाईग स्क्वाड टीम (FST-Flying Squad Team) तथा स्थैतिक निगरानी टीम (SST- Static Surveillance Team) द्वारा ककरालीगेट टनकपुर के पास हरियाणा से पिथौरागढ़ जा रहे वाहन संख्या HR22R2715 में 03 व्यक्तियों के कब्जे से 650000/-रू0 (छह लाख पचास हजार रूपये) व जगपूड़ा बैरीयर बनबसा के पास 01 व्यक्ति के कब्जे से 150000/-रू0(एक लाख पचास हजार रूपये) बरामद किये गये ।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर के थ्वालखेड़ा गांव में शॉर्ट सर्किट से गौशाला में लगी आग,तीन गौवंशीय पशु जिंदा जले,अनाज भूसा जल कर हुआ भारी नुकसान

बरामदा धनराशि के संबंध में चारों व्यक्ति कोई भी वैध साक्ष्य /कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए जिसके आधार पर पुलिस/FST/SST टीम द्वारा अग्रिम कार्यवाही हेतु रिटर्निग ऑफिसर /उपजिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा में चुनाव चिन्ह आवंटन के साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बजा फाइनल डंका,प्रत्यासी चुनाव चिन्ह मिलने के उपरांत दिखे उत्साह से लबरेज

चेकिंग के दौरान जिन लोगो से पैसा बरामद उनमें ललित कुमार पुत्र शेर सिंह, निवासी आर्य नगर थाना सदर हिसार हरियाणा -दिलीप यादव पुत्र आरसी यादव निवासी पीडब्ल्यूडी कॉलोनी रामपुर यूपी
-हरदीप सिंह पुत्र प्रकट सिंह निवासी निवासी हजराव कला थाना फतेहाबाद जनपद जिला फतेहाबाद हरियाणा (चालक) है।

जबकि बनबसा में आलिम पुत्र इकबाल खां,उम्र 20 वर्ष, निवासी सीमोटी, थाना बहेड़ी, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश के पास से भी डेढ़ लाख की नगदी बरामद की गई है।पकड़े गए चारो व्यक्ति नगद धनराशि के सम्बंध में कोई साक्ष्य प्रस्तुत नही कर पाए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की शिष्टाचार भेंट, उत्तराखण्ड के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर पीएम मोदी से मार्गदर्शन किया प्राप्त

टनकपुर ककराली गेट में नगदी बरामद करने वाली पुलिस व FST/SST टीम में टनकपुर कोतवाल हरपाल सिंह,उ0नि0 त्रिभुवन जोशी,म0उ0नि0 पिंकी धामी, उ0नि0 कैलाश जोशी,कानि0 नरेन्द्र सिंह शामिल रहे।जबकि बनबसा जगबुड़ा पुल पर नगदी बरामद करने में पुलिस व FST/SST टीम के सदस्यों में Siv विजया लक्ष्मी,hcp योगेन्द्र दत्त, कानि भुवन लाल शामिल रहे।वही आदर्श आचार संहिता अनुपालन को लेकर एसपी,सीओ व एसडीएम द्वारा सघन चेकिंग के निर्देश जारी किए गए हैं।

Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles