बनबसा जगबूडा पुल व टनकपुर ककरारी गेट पर चैकिंग के दौरान 08 लाख की नकदी हुई बरामद,पुलिस, फ्लाईग स्क्वाड टीम व स्थैतिक निगरानी टीम को मिली सफलता

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चम्पावत)-आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद चम्पावत के बनबसा व टनकपुर के थानाध्यक्षों को आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने के एसपी चंपावत देवेंद्र पींचा व सीओ टनकपुर अविनाश वर्मा द्वारा निर्देशित किया गया है।आदेशों के अनुपालन में बनबसा जगबूड़ा पुल व बॉर्डर एरिया के विभिन्न स्थानों में सघन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे है। इसी अभियान के तहत मंगलवार 18 जनवरी को टनकपुर ककराली गेट व जगबूड़ा पुल पर पुलिस, फ्लाईग स्क्वाड टीम (FST-Flying Squad Team) तथा स्थैतिक निगरानी टीम (SST- Static Surveillance Team) द्वारा ककरालीगेट टनकपुर के पास हरियाणा से पिथौरागढ़ जा रहे वाहन संख्या HR22R2715 में 03 व्यक्तियों के कब्जे से 650000/-रू0 (छह लाख पचास हजार रूपये) व जगपूड़ा बैरीयर बनबसा के पास 01 व्यक्ति के कब्जे से 150000/-रू0(एक लाख पचास हजार रूपये) बरामद किये गये ।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजपुर रोड स्थित होटल में मीडिया से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की 09 साल की उपलब्धियों की दी जानकारी

बरामदा धनराशि के संबंध में चारों व्यक्ति कोई भी वैध साक्ष्य /कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए जिसके आधार पर पुलिस/FST/SST टीम द्वारा अग्रिम कार्यवाही हेतु रिटर्निग ऑफिसर /उपजिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की गई है।

Advertisement

चेकिंग के दौरान जिन लोगो से पैसा बरामद उनमें ललित कुमार पुत्र शेर सिंह, निवासी आर्य नगर थाना सदर हिसार हरियाणा -दिलीप यादव पुत्र आरसी यादव निवासी पीडब्ल्यूडी कॉलोनी रामपुर यूपी
-हरदीप सिंह पुत्र प्रकट सिंह निवासी निवासी हजराव कला थाना फतेहाबाद जनपद जिला फतेहाबाद हरियाणा (चालक) है।

यह भी पढ़ें 👉  गुरु नानक देव जी महाराज के आध्यात्मिक चमत्कार का गवाह है, गुरुद्वारा श्रीरीठा साहिब,
गुरु घर में हुए चमत्कार को नमस्कार करने के लिए पहुंचते हैं लाखों श्रद्धालु

जबकि बनबसा में आलिम पुत्र इकबाल खां,उम्र 20 वर्ष, निवासी सीमोटी, थाना बहेड़ी, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश के पास से भी डेढ़ लाख की नगदी बरामद की गई है।पकड़े गए चारो व्यक्ति नगद धनराशि के सम्बंध में कोई साक्ष्य प्रस्तुत नही कर पाए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जीआईसी बापरू में इंग्लिश स्पीकिंग एवं डाउट क्लीयरेंस डे का हुआ आयोजन,छात्रों ने बहुमुखी प्रतिभा का किया प्रर्दशन

टनकपुर ककराली गेट में नगदी बरामद करने वाली पुलिस व FST/SST टीम में टनकपुर कोतवाल हरपाल सिंह,उ0नि0 त्रिभुवन जोशी,म0उ0नि0 पिंकी धामी, उ0नि0 कैलाश जोशी,कानि0 नरेन्द्र सिंह शामिल रहे।जबकि बनबसा जगबुड़ा पुल पर नगदी बरामद करने में पुलिस व FST/SST टीम के सदस्यों में Siv विजया लक्ष्मी,hcp योगेन्द्र दत्त, कानि भुवन लाल शामिल रहे।वही आदर्श आचार संहिता अनुपालन को लेकर एसपी,सीओ व एसडीएम द्वारा सघन चेकिंग के निर्देश जारी किए गए हैं।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *