चम्पावत जिले के राजकीय महाविद्यालय बनबसा में 10छात्र/छात्राओं को प्रोजक्ट वियॉड एजूकेशन संस्था मुंबई द्वारा शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता हेतु किया गया चयनित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(उत्तराखण्ड)- राजकीय महाविद्यालय बनबसा चम्पावत में बी0ए0 तृतीय वर्ष सत्र 2021-22 में अध्ययनरत 10छात्र/छात्राओं को प्रोजक्ट वियॉड एजूकेशन व लीड फाउन्डेशन नवी मुम्बई ने आर्थिक सहायता देने हेतु चयनित किया है। चयनित छात्र/छात्राएं निर्धन/गरीब/दिव्यांग परिवार से है जो नियमित रूप से महाविद्यालय के विभिन्न क्रियाकलापों में प्रतिभाग के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करते रहें है।

यह भी पढ़ें 👉  KITM ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में छात्रों ने 'डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजीज' पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रशिक्षण,डिजिटल लेनदेन साइबर सुरक्षा सहित अन्य महत्वपूर्ण विषय को छात्रों ने विशेषज्ञ पैनल के व्याख्यान से समझा

फाउन्डर ट्रस्टी वियॉड एजूकेशन संस्था के कैलास उदय चन्द ने बताया है कि चयनित छात्र/छात्राओं के खाते में शिक्षा हेतु शुल्क जमा करवायी जा रही है। बी0ए0 तृतीय सेमेस्टर व प्रथम सेमेस्टर के छात्र/छात्राओं के चयन की प्रक्रिया अभी जारी है जल्द ही अन्तिम रूप दिया जायेगा। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0 आभा शर्मा ने प्रोजेक्ट वियॉड एजूकेशन के इस नेक कार्य के लिए आभार प्रकट किया है।

नोडल अधिकारी डॉ0 दिनेश कुमार गुप्ता ने चयनित सभी छात्र/छात्राओं को उनके उज्जवल भविश्य की शुभकामनाएं दी।साथ ही महाविद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों के लिए संस्था की आर्थिक सहायता को उनके शिक्षक कार्य को जारी रखने हेतु बेहद महत्वपूर्ण बताया है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles