बनबसा (चंपावत) – चंपावत जिले के बनबसा मिनी स्टेडियम के 11कराटे खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के लिए हुआ है।लोहाघाट में हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद बनबसा मिनी स्टेडियम के बच्चो ने अपना परचम लहराया है।
बनबसा मिनी स्टेडियम के कराटे प्रशिक्षक विजय रावत ने बताया कि बनबसा खिलाड़ियों ने 13 गोल्ड , 4 सिल्वर 1 काँस्य पदक जेते जिसमे से 11 खिलाड़ियों का चयन आगामी 19वीं उत्तराखंड राज्य कराटे प्रतियोगिता के लिए कर लिया गया है।
डिस्ट्रिक स्पोर्ट्स कराटे डो. एसोसिएशन के तत्वाधान में दो दिवसीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन लोहाघाट के युवा कल्याण विभाग के युवा भवन में किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ उप जिला अधिकारी लोहाघाट श्रीमती रिंकू बिष्ट, नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा , कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मण बिष्ट, एवं सचिव दीपक अधिकारी के द्वारा किया गया।
चयनित खिलाड़ियों में 9 वर्ष में कल्पित +23kg गोल्ड , उदित पोखरिया -23 kg गोल्ड , 10 वर्ष में प्रिंस खोलिया -35kg गोल्ड , 11 वर्ष में दिपांशु जोशी -35kg गोल्ड , 12 वर्ष में अदिति थ्वाल -35kg गोल्ड , पलक कापड़ी सिल्वर ,13 वर्ष में दिव्यांशु कापड़ी +45kg गोल्ड , विद्या चन्द +45kg गोल्ड , 14/15 वर्ष में मिलन राम -45kg गोल्ड , नकुल जोशी -55kg काँस्य , 16/17 वर्ष में नेहा जोशी -55kg गोल्ड अंडर 21वर्ष में कृष्णकांत कौशल -55 kg गोल्ड पूजा महर -55kg गोल्ड और सीनियर बालिका टीम काता में गोल्ड मैडल जीता।
सभी स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी देहरादून में होने वाली आगामी 19वीं राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता का समापन जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति राय उनके प्रतिनिधि प्रकाश राय , पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल लोहाघाट एसओ जसवीर सिंह चौहान , सभासद भुवन बहादुर के हाथों किया गया। खिलाड़ियों ने पदक जीत सम्पूर्ण जिले का नाम रोशन किया है। खिलाड़ियों की इस बड़ी उपलब्धि पर उप जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट लिपिक चंद्र शेखर ओली , बाबू हरीश चंद्र जोशी, महेश मुरारी ग्रामप्रधान पचपकारीया , सभासद मोनू ठाकुर , सभासद, पंकज भट्ट , नरेश मुरारी, बहादुर मल्ल , प्रेम सिंह रावत , बनबसा लायन्स क्लब अध्यक्ष शिव नारायण साहू , देवेन्द्र कापड़ी, शंकर चंद्रा, मंजू थ्वाल श्रीमती इन्दू जोशी श्रीमती कमला पोखरिया आदि व अभिभावकों के साथ-साथ कराटे प्रशिक्षक विजय रावत को ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।