खटीमा: पंडित गोविंद बल्लभ पंत जयंती समारोह समिति द्वारा महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी का 137 वां जन्मदिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 137वीं जयंती को खटीमा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजन समिति द्वारा मनाया गया।जयंती समारोह स्व.सोबन सिंह जीना सभागार, राणा प्रताप इण्टर कालेज खटीमा में मनाया गया,
कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित जी के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलित कर उपजिलाधिकारी रवीन्द्र बिष्ट कार्यक्रम संयोजक हरीश चंद्र जोशी दर्जा राज्यमंत्री राजपाल सिंह निवर्तमान मण्डी चेयरमैन नंदन सिंह खड़ायत गीताराम बंसल एवं अंजू भट्ट द्वारा वन्देमातरम् गायन के साथ किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा:नेपाल प्रशासन के उत्पीड़न के खिलाफ टैक्सी यूनियन ने बनबसा बैराज पर वाहनों का आवागमन बंद कर नेपाल प्रशासन के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन,एसडीएम के आश्वासन के उपरांत अंतराष्ट्रीय सीमा पर आवागमन किया सुचारू

कार्यक्रम में
शिक्षा भारती ,राणा प्रताप नोजगे पब्लिक डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी स्कूल,आचार्य नरेन्द्र देव,
सिटी कान्वेंट नवोदय ,हिंद पब्लिक के बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत से ओतप्रोत एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश तथा सामाजिक संदेशप्रद प्रस्तुतियां
दी गई।

कार्यक्रम के दौरान
बाल चौपाल में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली उत्कर्षा मठपाल तथा हाईस्कूल की मैरिट में स्थान प्राप्त कशिश तथा इण्टर में स्थान प्राप्त प्रियंका को मोमेंटो तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इसके साथ ही समूह संवर्ग में राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता सैंजना निवासी सुरेंद्री राणा तथा संगीत व शिक्षा जगत से
अंजू भट्ट,निर्मल न्योलिया एवं दयानंद जोशी समेत अन्य को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: केआईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में स्वतंत्रता दिवस का भव्य हुआ आयोजन,छात्र छात्राओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा शमा

मुख्य वक्ता के रूप में हेमवती नंदन बहुगुणा महाविद्यालय के प्रवक्ता डा.प्रशांत जोशी ने पंडित जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं को रेखांकित किया, तथा उनसे प्रेरणा लेकर समाज तथा देशहित में कार्य करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उत्तराखंड के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्षा के संदेश भी पढ़े गये।
कार्यक्रम का संचालन हरीश शर्मा तथा
धन्यवाद ज्ञापन नीरज वर्मा द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा:नेपाल प्रशासन के उत्पीड़न के खिलाफ टैक्सी यूनियन ने बनबसा बैराज पर वाहनों का आवागमन बंद कर नेपाल प्रशासन के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन,एसडीएम के आश्वासन के उपरांत अंतराष्ट्रीय सीमा पर आवागमन किया सुचारू
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles