ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग NH-58 पर निर्माणाधीन पुलिया के गिरने से 14 मजदूर पुलिया के मलवे में दबे,4 मजदूरों की हालत गम्भीर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

ऋषिकेश(उत्तराखण्ड)-  उत्तराखण्ड ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग मार्गएनएच-58 से एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आई है। इस पूरी दुर्घटना की खबर के अनुसार आलवेदर रोड के तहत एक 20 मीटर लंबी पुलिया का निर्माण ऋषिकेश- बद्रीनाथ हाइवे पर चल रहा था। शाम के समय पुलिया का लेंटर पड़ते समय करीब साढ़े 6 बजे पूरी की पूरी पुलिया भरभरा कर नीचे गिर गई। जिसके चलते मौके पर काम कर रहे 14 मजदूर पुलिया के मलबे में दब गए।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा में चुनाव चिन्ह आवंटन के साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बजा फाइनल डंका,प्रत्यासी चुनाव चिन्ह मिलने के उपरांत दिखे उत्साह से लबरेज

वही स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने सभी घायलों को मलबे से बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस से ऋषिकेश भेज दिया है। एसडीएम नरेंद्र नगर वदंना वर्मा ने बताया कि मौके पर राहत एवं बचाव का कार्य चल रहा है। अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  चकरपुर: सावन के पहले सोमवार को प्राचीन वनखंडी महादेव मंदिर शिवालय में जलाभिषेक की धूम,कावंडियों सहित दूर दूर से पहुंचे भक्तो ने किया शिव पूजन व जलाभिषेक,भोले नाथ के जयकारों से गूंजा शिवालय

टिहरी की जिलाधिकारी इवा अशीष श्रीवास्वत ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, राजस्व प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई थी। 14 घायलों को 108 एंबुलेंस से ऋषिकेश भेजा गया, जहां 4 घायलों की स्थिति ज्यादा खराब होने पर उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है।फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है।दुर्घटना का क्या मुख्य कारण रहा यह अभी जांच का विषय है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर के थ्वालखेड़ा गांव में शॉर्ट सर्किट से गौशाला में लगी आग,तीन गौवंशीय पशु जिंदा जले,अनाज भूसा जल कर हुआ भारी नुकसान
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles