बनबसा थाना क्षेत्र में पांच माह से लापता पत्रकार के 14वर्षीय पुत्र प्रशांत को पुलिस ने सकुशल किया बरामद, एसओजी,एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग व पुलिस के संयुक्त प्रयासों से मिली सफलता

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत)- बीते 5 माह से लापता चंपावत जिले के बनबसा निवासी पत्रकार कुंदन सिंह बिष्ट के पुत्र को बनबसा पुलिस ने यूपी फर्रुखाबाद से सकुशल बरामद कर लिया। हम आपको बता दें कि बीते वर्ष 20 अक्टूबर को बनबसा के स्थानीय पत्रकार कुंदन बिष्ट के 14 वर्षीय पुत्र प्रशांत बिना बताए घर से कहीं लापता हो गए थे। तब से लगातार पुलिस टीम द्वारा लापता प्रशांत की तलाश की जा रही थी।

अपने परिजनों के साथ प्रशांत

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा होने के चलते मुख्यमंत्री धामी द्वारा भी पुलिस अधीक्षक चंपावत देवेंद्र पिंचा को लापता पत्रकार पुत्र को जल्द से जल्द खोजने के भी निर्देश दिए गए थे। वही 5 माह की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार बनबसा पुलिस, एसओजी,एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की संयुक्त टीम ने लापता प्रशांत को यूपी के फर्रुखाबाद क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर जनपद स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की,सीएम ने कहा जनभावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप किया जा रहा है नामकरण
पुलिस टीम को सम्मानित करती स्थानीय जनता

लापता प्रशांत को फर्रुखाबाद से बृहस्पतिवार की शाम को जहां पुलिस टीम प्रशांत को बनबसा थाने ले कर आई। वही 5 माह बाद प्रशांत के अपने गृह क्षेत्र पहुंचने पर प्रशांत के परिजन भावुक हो गए। इस अवसर पर स्थानीय जनता जनप्रतिनिधियों व व्यापारियों ने पुलिस के बेहतरीन कार्य हेतु उसे सम्मानित किया। साथ ही प्रशांत के सकुशल वापसी पर मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया।

अविनाश वर्मा, सीओ टनकपुर

पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर अविनाश वर्मा ने बताया कि बीते वर्ष 20 अक्टूबर से लापता स्थानीय पत्रकार पुत्र प्रशांत बिष्ट की तलाशी को लेकर पुलिस टीम जहां लगातार प्रयास कर रही थी, वही सर्विलांस व अन्य माध्यमों से पुलिस टीम को सटीक सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने प्रशांत को यूपी के फर्रुखाबाद क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही उन्होंने पुलिस टीम के इस बेहतरीन कार्य हेतु एसपी चंपावत द्वारा ढाई हजार के नगद इनाम दिए जाने की घोषणा की भी जानकारी दी। अपने लापता पुत्र की सकुशल वापसी पर पत्रकार कुंदन बिष्ट व उनका परिवार जहां भावुक नजर आया अपने पुत्र की सकुशल वापसी पर बनबसा पुलिस व मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का आभार जताया।जबकि इस अवसर पर बनबसा थाने पहुंचे मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार ने बनबसा पुलिस के लगातार बेहतरीन कार्य करने व लापता प्रशांत को खोजने वाली पुलिस टीम को की सराहना कर खुशी का इजहार किया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर रेलवे स्टेशन से सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर दौराई एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में की शिरकत
कुंदन सिंह बिष्ट,प्रशांत के पिता

लापता प्रशांत को बरामद करने वाली पुलिस टीम में बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण, एसओजी प्रभारी एसआई सुरेंद्र सिंह खड़ायत, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी महिला एसआई लता बिष्ट, कांस्टेबल जगदीश कन्याल, कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह, कांस्टेबल गिरीश भट्ट, कांस्टेबल नवल किशोर शामिल रहे। वही बनबसा पुलिस टीम के एक बार फिर बेहतरीन कार्य करने पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष कमलेश भट्ट, मुख्यमंत्री की विधानसभा के प्रतिनिधि दीपक रजवार, दीपक सक्सेना,सहित दर्जनों स्थानीय लोगो ने पुलिस टीम को सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर रेलवे स्टेशन से सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर दौराई एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में की शिरकत
दीपक रजवार,मुख्यमंत्री विधानसभा प्रतिनिधि बनबसा
Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles