बनबसा(चंपावत)- बीते 5 माह से लापता चंपावत जिले के बनबसा निवासी पत्रकार कुंदन सिंह बिष्ट के पुत्र को बनबसा पुलिस ने यूपी फर्रुखाबाद से सकुशल बरामद कर लिया। हम आपको बता दें कि बीते वर्ष 20 अक्टूबर को बनबसा के स्थानीय पत्रकार कुंदन बिष्ट के 14 वर्षीय पुत्र प्रशांत बिना बताए घर से कहीं लापता हो गए थे। तब से लगातार पुलिस टीम द्वारा लापता प्रशांत की तलाश की जा रही थी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा होने के चलते मुख्यमंत्री धामी द्वारा भी पुलिस अधीक्षक चंपावत देवेंद्र पिंचा को लापता पत्रकार पुत्र को जल्द से जल्द खोजने के भी निर्देश दिए गए थे। वही 5 माह की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार बनबसा पुलिस, एसओजी,एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की संयुक्त टीम ने लापता प्रशांत को यूपी के फर्रुखाबाद क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया।
लापता प्रशांत को फर्रुखाबाद से बृहस्पतिवार की शाम को जहां पुलिस टीम प्रशांत को बनबसा थाने ले कर आई। वही 5 माह बाद प्रशांत के अपने गृह क्षेत्र पहुंचने पर प्रशांत के परिजन भावुक हो गए। इस अवसर पर स्थानीय जनता जनप्रतिनिधियों व व्यापारियों ने पुलिस के बेहतरीन कार्य हेतु उसे सम्मानित किया। साथ ही प्रशांत के सकुशल वापसी पर मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर अविनाश वर्मा ने बताया कि बीते वर्ष 20 अक्टूबर से लापता स्थानीय पत्रकार पुत्र प्रशांत बिष्ट की तलाशी को लेकर पुलिस टीम जहां लगातार प्रयास कर रही थी, वही सर्विलांस व अन्य माध्यमों से पुलिस टीम को सटीक सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने प्रशांत को यूपी के फर्रुखाबाद क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही उन्होंने पुलिस टीम के इस बेहतरीन कार्य हेतु एसपी चंपावत द्वारा ढाई हजार के नगद इनाम दिए जाने की घोषणा की भी जानकारी दी। अपने लापता पुत्र की सकुशल वापसी पर पत्रकार कुंदन बिष्ट व उनका परिवार जहां भावुक नजर आया अपने पुत्र की सकुशल वापसी पर बनबसा पुलिस व मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का आभार जताया।जबकि इस अवसर पर बनबसा थाने पहुंचे मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार ने बनबसा पुलिस के लगातार बेहतरीन कार्य करने व लापता प्रशांत को खोजने वाली पुलिस टीम को की सराहना कर खुशी का इजहार किया।
लापता प्रशांत को बरामद करने वाली पुलिस टीम में बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण, एसओजी प्रभारी एसआई सुरेंद्र सिंह खड़ायत, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी महिला एसआई लता बिष्ट, कांस्टेबल जगदीश कन्याल, कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह, कांस्टेबल गिरीश भट्ट, कांस्टेबल नवल किशोर शामिल रहे। वही बनबसा पुलिस टीम के एक बार फिर बेहतरीन कार्य करने पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष कमलेश भट्ट, मुख्यमंत्री की विधानसभा के प्रतिनिधि दीपक रजवार, दीपक सक्सेना,सहित दर्जनों स्थानीय लोगो ने पुलिस टीम को सम्मानित किया।