बनबसा थाना क्षेत्र में पांच माह से लापता पत्रकार के 14वर्षीय पुत्र प्रशांत को पुलिस ने सकुशल किया बरामद, एसओजी,एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग व पुलिस के संयुक्त प्रयासों से मिली सफलता

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत)- बीते 5 माह से लापता चंपावत जिले के बनबसा निवासी पत्रकार कुंदन सिंह बिष्ट के पुत्र को बनबसा पुलिस ने यूपी फर्रुखाबाद से सकुशल बरामद कर लिया। हम आपको बता दें कि बीते वर्ष 20 अक्टूबर को बनबसा के स्थानीय पत्रकार कुंदन बिष्ट के 14 वर्षीय पुत्र प्रशांत बिना बताए घर से कहीं लापता हो गए थे। तब से लगातार पुलिस टीम द्वारा लापता प्रशांत की तलाश की जा रही थी।

Advertisement
Advertisement
अपने परिजनों के साथ प्रशांत

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा होने के चलते मुख्यमंत्री धामी द्वारा भी पुलिस अधीक्षक चंपावत देवेंद्र पिंचा को लापता पत्रकार पुत्र को जल्द से जल्द खोजने के भी निर्देश दिए गए थे। वही 5 माह की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार बनबसा पुलिस, एसओजी,एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की संयुक्त टीम ने लापता प्रशांत को यूपी के फर्रुखाबाद क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्णागिरी मेला क्षेत्र एक बार फिर हुआ सड़क हादसा, पूर्णागिरी मार्ग में चिलियागोल के नजदीक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक की हुई दर्दनाक मौत,पिछले दो दिनों में सड़क दुर्घटना में 6ने गंवाई अपनी जान
पुलिस टीम को सम्मानित करती स्थानीय जनता

लापता प्रशांत को फर्रुखाबाद से बृहस्पतिवार की शाम को जहां पुलिस टीम प्रशांत को बनबसा थाने ले कर आई। वही 5 माह बाद प्रशांत के अपने गृह क्षेत्र पहुंचने पर प्रशांत के परिजन भावुक हो गए। इस अवसर पर स्थानीय जनता जनप्रतिनिधियों व व्यापारियों ने पुलिस के बेहतरीन कार्य हेतु उसे सम्मानित किया। साथ ही प्रशांत के सकुशल वापसी पर मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया।

अविनाश वर्मा, सीओ टनकपुर

पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर अविनाश वर्मा ने बताया कि बीते वर्ष 20 अक्टूबर से लापता स्थानीय पत्रकार पुत्र प्रशांत बिष्ट की तलाशी को लेकर पुलिस टीम जहां लगातार प्रयास कर रही थी, वही सर्विलांस व अन्य माध्यमों से पुलिस टीम को सटीक सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने प्रशांत को यूपी के फर्रुखाबाद क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही उन्होंने पुलिस टीम के इस बेहतरीन कार्य हेतु एसपी चंपावत द्वारा ढाई हजार के नगद इनाम दिए जाने की घोषणा की भी जानकारी दी। अपने लापता पुत्र की सकुशल वापसी पर पत्रकार कुंदन बिष्ट व उनका परिवार जहां भावुक नजर आया अपने पुत्र की सकुशल वापसी पर बनबसा पुलिस व मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का आभार जताया।जबकि इस अवसर पर बनबसा थाने पहुंचे मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार ने बनबसा पुलिस के लगातार बेहतरीन कार्य करने व लापता प्रशांत को खोजने वाली पुलिस टीम को की सराहना कर खुशी का इजहार किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने परेड ग्राउण्ड में खेल विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में खेल रत्न व द्रोणाचार्य पुरस्कार किए वितरित,बैडमिन्टन खिलाड़ी लक्ष्य सेन व एथलेटिक्स खिलाड़ी चन्दन सिंह उत्तराखंड खेल रत्न से किया सम्मानित
कुंदन सिंह बिष्ट,प्रशांत के पिता

लापता प्रशांत को बरामद करने वाली पुलिस टीम में बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण, एसओजी प्रभारी एसआई सुरेंद्र सिंह खड़ायत, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी महिला एसआई लता बिष्ट, कांस्टेबल जगदीश कन्याल, कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह, कांस्टेबल गिरीश भट्ट, कांस्टेबल नवल किशोर शामिल रहे। वही बनबसा पुलिस टीम के एक बार फिर बेहतरीन कार्य करने पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष कमलेश भट्ट, मुख्यमंत्री की विधानसभा के प्रतिनिधि दीपक रजवार, दीपक सक्सेना,सहित दर्जनों स्थानीय लोगो ने पुलिस टीम को सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार के एक साल कार्यक्रम पूरे होने पर एक साल नई मिसाल कार्यक्रम आयोजित,हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम
दीपक रजवार,मुख्यमंत्री विधानसभा प्रतिनिधि बनबसा
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *