ईस्टर फैक्ट्री प्रबंधक अजय मेहता द्वारा 15 अगस्त अमृत महोत्सव पर किया किया फैक्ट्री परिसर में ध्वजारोहण,बेहतर प्रदर्शन करने वाले कार्मिक हुए पुरुस्कृत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड – पूरे भारतवर्ष में जहां आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के आयोजन पर स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। वही खटीमा के चारोबेटा इलाके में स्थित ईस्टर फैक्ट्री के प्रबंधक अजय मेहता के द्वारा भी ईस्टर फैक्ट्री में ध्वजारोहण किया गया।इस अवसर पर स्कूली बच्चों के द्वारा राष्ट्रगान गाया गया।कारखाना प्रबंधक अजय मेहता द्वारा समस्त कारखाना कर्मचारियों, खटीमा वासियों और प्रदेश वासियों को 15 अगस्त की शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें 👉  पर्यावरण संरक्षण समिति की टीम नें टनकपुर की नई बस्ती में अध्यक्ष दीपा देवी की अध्यक्षता में "पर्यावरण जागरूकता गोष्ठी" का किया आयोजन, पर्यावरण संरक्षण से सम्बंधित तमाम जानकारियों को किया साझा

प्रबंधक अजय मेहता के द्वारा इस अवसर पर फैक्ट्री परिसर में मौजूद कारखाना कर्मचारियों को
जहां राष्ट्रीय ध्वज की महत्ता के बारे में बताया। राष्ट्रीय ध्वज के तीनों रंगों के देश के बारे में विस्तार से समझाया गया। उन्होंने कहा कि देश का राष्ट्रीय ध्वज हमारी शान बान आन है। इसलिए राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान को सभी लोग बनाए रखें।

उन्होंने कहा कि भारत को आजाद हुए 75 साल पूरे हो गए हैं जिसे पूरा देश आजादी के अमृत महोत्सव के तौर पर मना रहा है इस पावन अवसर पर उन सभी स्वतंत्रता सेनानी को याद करेंगे जिन्होंने देश के आजादी के लिए अपने प्राण की कुर्बानी दे दी। कारखाना प्रबंधन द्वारा इस अवसर पर कारखाने में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कार्मिकों को पुरस्कृत भी किया गया। साथी स्तर कारखाने के कार्मिकों के मेधावी बच्चों को भी कारखाना प्रबंधक अजय मेहता के द्वारा पुरस्कार दे उनका प्रोत्साहन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: SC/ST वर्ग के विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा व रोजगार देगा KITM – केआईटीएम ने सिवा सर्वोत्तम सोसाइटी के साथ सुजिया महोलिया में एक दिवसीय रोजगार मेला व करियर काउंसलिंग का किया सफल आयोजन

कारखाना प्रबंधक अजय मेहता के साथ कंपनी के सभी कार्मिकों ने हर्षोल्लास के साथ देश की आजादी की क्षेत्र की वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव को मनाया। स्वतंत्रता दिवस के इस कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित कार्मिकों में सहायक प्रबंधक सुनील गुप्ता , राम कुमार शर्मा , बी पी सिंह, गगनदीप , पवन कुमार आदि कारखाना कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles