टनकपुर पुलिस बनी बाटनागाड़ बरसाती नाले में फंसे मां पूर्णागिरी दर्शनो को आये 200 श्रद्धालूओं के लिए देवदूत, एसआई देवेंद्र मनराल व पुलिस टीम ने बरसाती नाले से किया सभी श्रद्धालुओ को सुरक्षित रेस्क्यू,देखिए वीडियो

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)- पूरे प्रदेश में मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट के बाद जहां प्रदेश भर में भारी बारिश लगातार जारी है।वही बारिश के चलते बरसाती नाले नदिया भी अपने उफान पर बह रही है।वही बात चम्पावत जिले की करे तो पुलिस व प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को अनावश्यक आवाजाही नही करने व अपने घरो में ही बने रहने की अलर्ट/अपील की जा रही है। प्रशासन व पुलिस के अलर्ट के बावजूद भी कुछ लोगों द्वारा पुलिस व प्रशासन के अलर्ट को दरकिनार कर मा पूर्णागिरि के दर्शनों को जा रहे यात्रियों को बरसाती नाले में फंसने के दौरान टनकपुर पुलिस द्वारा रेस्क्यू किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  भारत में सबसे लंबी सुरंग उत्तराखंड के देवप्रयाग सौड़ से जनासु तक 14.49 किमी का हुआ ब्रेकथ्रू,

मां पूर्णागिरी दर्शन को आये लगभग 150-200 श्रद्धालू जो आपदा अल्लर्ट के बावजूद भी चोरी छिपे पैदल-पैदल जंगल के रस्ते बाटना गाड़ पर पहुँच गए थे । उक्त स्थान पर पानी का बहाव तेज होने व मलवा पत्थर गिरने के कारण वे मार्ग में ही फंस गये। जिस पर उनके द्वारा स्थानीय पुलिस को कॉल कर मदद मांगी गयी।सूचना मिलते ही उ0नि0 देवेन्द्र सिंह मनराल चौकी प्रभारी ठुलीगाड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुचकर स्थानीय लोगो की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी श्रद्धालूओं को नाले से सुरक्षित पार कराकर वापस उनके निवास स्थान को भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा कोतवाली क्षेत्र में 10 वर्षीय बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला आया सामने, तीन नाबालिक आरोपियों के विरुद्ध पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा की गयी तत्काल सहायता पर सभी श्रद्धालूओं द्वारा जनपद पुलिस का धन्यवाद अदा कर आभार प्रकट किया गया है। पुलिस द्वारा मिली तत्काल सहायता से बरसाती नाले में फँसे श्रद्धालुओ के बरसाती नाले से बचकर वापस निकलने पर सभी श्रद्धालुओ ने राहत की सांस ली है।

वही पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील कि है कि भारी बारिश व आपदा के दौरान यदि कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो तत्काल जनपद चम्पावत पुलिस के सहायता नम्बर 112, 05965-230607-08-09-10, 9411112984 पर तत्काल सूचना दे जिससे तत्काल घटना स्थल पर पहुचकर राहत एवं बचाव कार्य किया जा सके।साथ ही जनपद में भारी बारिश के मौसम विभाग के अलर्ट के चलते यात्रा ना करने की भी अपील की गई है ताकि सभी लोग इस दौरान अपने घरों में सुरक्षित रह सके।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा कोतवाली क्षेत्र में 10 वर्षीय बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला आया सामने, तीन नाबालिक आरोपियों के विरुद्ध पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles