रुद्रपुर(उधम सिंह नगर)- उधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर में जहरीली गैस का रिसाव के चलते SDM सहित 28 लोग अस्पताल में भर्ती होने का मामला सामने आया है।इस पूरे मामले में जहरीली गैस से प्रभावित 9 की हालत गंभीर बनी हुई है।
पूरे मामले के अनुसार रुद्रपुर के आजाद नगर में गैस का रिसाव का मामला सामने आया है। मंगलवार सुबह हई घटना में करीब 28 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है। रेस्क्यू के दौरान उप जिलाधिकारी किच्छा भी प्रभावित हुए हैंं।
रुद्रपुर के आजाद नगर में कबाड़ी की दुकान में अचानक जहरीली गैस के रिसाव होने से हड़कंप मच गया।सूचना पर रेस्क्यू को पहुंची प्रशासनिक टीम भी इस जहरीली गैस की चपेट में आ गई है। रेस्क्यू के दौरान उप जिलाधिकारी किच्छा, सीओ सिटी रूद्रपुर, इंस्पेक्टर, एसडीआरएफ समेत 10 लोग रेस्क्यू के दौरान प्रभावित हुए हैं। गैस रिसाव के बाद नौ लोगों को आईसीयू में भर्ती किया गया हैं।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वेल्डिंग मशीन में इस्तेमाल होने वाली क्लोरीन गैस के रिसाव की वजह से रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर में सुबह तकरीबन तीन बजे गैस का तेज रिसाव शुरू हुआ था।कबाड़ी के गोदाम में सिलेंडर रखा हुआ था, और गैस रिसाव होने के बाद वह मौके से भाग गया। एसडीआरएफ की टीम सिलेंडर को डिस्पोजल करने के लिए बुलाई गई है और सिडकुल क्षेत्र में वन शक्ति मंदिर से आगे खाली मैदान पर सिलेंडर को डिस्पोजल किया जाएगा। फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा है। गैस रिसाव से प्रभावित सभी का जिला अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है।