जानिए एसडीएम सहित 28 लोग कहा जहरीली गैस की चपेट में आने से हुए प्रभावित,क्या है पूरा मामला, पढ़े खबर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

रुद्रपुर(उधम सिंह नगर)- उधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर में जहरीली गैस का रिसाव के चलते SDM सहित 28 लोग अस्पताल में भर्ती होने का मामला सामने आया है।इस पूरे मामले में जहरीली गैस से प्रभावित 9 की हालत गंभीर बनी हुई है।

पूरे मामले के अनुसार रुद्रपुर के आजाद नगर में गैस का रिसाव का मामला सामने आया है। मंगलवार सुबह हई घटना में करीब 28 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है। रेस्क्यू के दौरान उप जिलाधिकारी किच्छा भी प्रभावित हुए हैंं।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: कैलाश मानसरोवर यात्रा के दूसरे जत्थे को सीएम के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल, सीएम स्थानीय प्रतिनिधि दीपक रजवार व टीआरसी प्रबंधन मनोज कुमार सहित पर्यावरण संरक्षण समिति अध्यक्ष दीपा देवी ने हरी झंडी दिखा किया अगले पड़ाव हेतु रवाना,राज्य सरकार व केएमवीएन के आतिथ्य से अविभूत नजर आए मानसरोवर यात्री

रुद्रपुर के आजाद नगर में कबाड़ी की दुकान में अचानक जहरीली गैस के रिसाव होने से हड़कंप मच गया।सूचना पर रेस्क्यू को पहुंची प्रशासनिक टीम भी इस जहरीली गैस की चपेट में आ गई है। रेस्क्यू के दौरान उप जिलाधिकारी किच्छा, सीओ सिटी रूद्रपुर, इंस्पेक्टर, एसडीआरएफ समेत 10 लोग रेस्क्यू के दौरान प्रभावित हुए हैं। गैस रिसाव के बाद नौ लोगों को आईसीयू में भर्ती किया गया हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कैलाश मानसरोवर यात्रियों का दूसरा जत्था पहुंचा टनकपुर, फूल मालाओं से हुआ भव्य स्वागत,यात्रियों ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार का जताया आभार,पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी भी मानसरोवर यात्रियों में शामिल

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वेल्डिंग मशीन में इस्तेमाल होने वाली क्लोरीन गैस के रिसाव की वजह से रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर में सुबह तकरीबन तीन बजे गैस का तेज रिसाव शुरू हुआ था।कबाड़ी के गोदाम में सिलेंडर रखा हुआ था, और गैस रिसाव होने के बाद वह मौके से भाग गया। एसडीआरएफ की टीम सिलेंडर को डिस्पोजल करने के लिए बुलाई गई है और सिडकुल क्षेत्र में वन शक्ति मंदिर से आगे खाली मैदान पर सिलेंडर को डिस्पोजल किया जाएगा। फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा है। गैस रिसाव से प्रभावित सभी का जिला अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: कैलाश मानसरोवर यात्रा के दूसरे जत्थे को सीएम के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल, सीएम स्थानीय प्रतिनिधि दीपक रजवार व टीआरसी प्रबंधन मनोज कुमार सहित पर्यावरण संरक्षण समिति अध्यक्ष दीपा देवी ने हरी झंडी दिखा किया अगले पड़ाव हेतु रवाना,राज्य सरकार व केएमवीएन के आतिथ्य से अविभूत नजर आए मानसरोवर यात्री
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles