जानिए एसडीएम सहित 28 लोग कहा जहरीली गैस की चपेट में आने से हुए प्रभावित,क्या है पूरा मामला, पढ़े खबर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

रुद्रपुर(उधम सिंह नगर)- उधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर में जहरीली गैस का रिसाव के चलते SDM सहित 28 लोग अस्पताल में भर्ती होने का मामला सामने आया है।इस पूरे मामले में जहरीली गैस से प्रभावित 9 की हालत गंभीर बनी हुई है।

पूरे मामले के अनुसार रुद्रपुर के आजाद नगर में गैस का रिसाव का मामला सामने आया है। मंगलवार सुबह हई घटना में करीब 28 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है। रेस्क्यू के दौरान उप जिलाधिकारी किच्छा भी प्रभावित हुए हैंं।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समितिसंस्था(रजिस्टर्ड)ने अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व मे पर्यटक आवास गृह और नेहरू पार्क मे हरेला पर्व के अवसर पर किया पौध रोपण,हरेले के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की आम जन से की अपील

रुद्रपुर के आजाद नगर में कबाड़ी की दुकान में अचानक जहरीली गैस के रिसाव होने से हड़कंप मच गया।सूचना पर रेस्क्यू को पहुंची प्रशासनिक टीम भी इस जहरीली गैस की चपेट में आ गई है। रेस्क्यू के दौरान उप जिलाधिकारी किच्छा, सीओ सिटी रूद्रपुर, इंस्पेक्टर, एसडीआरएफ समेत 10 लोग रेस्क्यू के दौरान प्रभावित हुए हैं। गैस रिसाव के बाद नौ लोगों को आईसीयू में भर्ती किया गया हैं।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा :डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी के पूर्व छात्र आदित्य गुप्ता ने स्कूल को किया गौरवान्वित, आदित्य ने प्रतिष्ठित IISER प्रवेश परीक्षा को किया पास,ऑल इंडिया में 1661 वीं रैंक प्राप्त कर पास की परीक्षा

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वेल्डिंग मशीन में इस्तेमाल होने वाली क्लोरीन गैस के रिसाव की वजह से रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर में सुबह तकरीबन तीन बजे गैस का तेज रिसाव शुरू हुआ था।कबाड़ी के गोदाम में सिलेंडर रखा हुआ था, और गैस रिसाव होने के बाद वह मौके से भाग गया। एसडीआरएफ की टीम सिलेंडर को डिस्पोजल करने के लिए बुलाई गई है और सिडकुल क्षेत्र में वन शक्ति मंदिर से आगे खाली मैदान पर सिलेंडर को डिस्पोजल किया जाएगा। फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा है। गैस रिसाव से प्रभावित सभी का जिला अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में हरेला पर्व बना हरित क्रांति का उत्सव, सीएम धामी के आवाह्न पर 8 लाख 13 हज़ार से अधिक पौधे रोपे गए,एक पेड़ माँ के नाम’ से ‘धरती माँ का ऋण चुकाओ’ तकः उत्तराखंड में हरेला पर्व बना जनआंदोलन
Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles